29-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मध्‍यप्रदेश से पांचों उम्‍मीदवारों का राज्‍यसभा में जाना तय, सभी के नामांकन - पत्र हुए जमा

भारतीय जनता पार्टी के चारों राज्यसभा उम्मीदवारों ने जमा किए नामांकन फॉर्म मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने दी शुभकामनाएं, विधायकों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन अशोक सिंह के साथ नामांकन जमा करने विधानसभा पहुंचे, सभी का निर्विरोध चुना जाना तय

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

भोपाल, 15 फरवरी 2024 राज्‍य सभा के लिय मध्‍यप्रदेश की पांच सीटों के लिये गुरूवार को बीजेपी एवं कांग्रेस के पांचों उम्‍मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया। पांच सीटों के लिये पांच उम्‍मीदवारों के पर्चें जमा होने के बाद यह तय हो गया है कि मध्‍यप्रदेश से नाम वापसी की अंतिम तिथि के दिन ये पांचों उम्‍मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे। 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रहलाद पटेल सहित वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति में पार्टी के चारों राज्यसभा उम्मीदवार एल. मुरुगन, वाल्मीकि धाम उज्जैन के पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर ने विधानसभा में अपने नामांकन जमा किए। इससे पहले पार्टी प्रत्याशियों ने प्रदेश कार्यालय स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किये जाने पर आज मध्यप्रदेश विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, कांग्रेस विधायकगण और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से एकत्र होकर विधानसभा पहुंचे, जहां अशोक सिंह ने पटवारी सहित कांग्रेसजनों की मौजूदगी में विधानसभा निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।
प्रदेश कार्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के उपरांत चारों राज्यसभा उम्मीदवार वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री एल. मुरूगन के प्रस्तावक बनें, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, श्रीमती माया नारोलिया के, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, उमेशनाथ महाराज के एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल, श्री बंशीलाल गुर्जर के प्रस्तावक बने। केंद्रीय मंत्री एल. मुरूगन, उमेश नाथ महाराज, श्रीमती माया नारोलिया एवं बंशीलाल गुर्जर ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में राज्यसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन दाखिल किये।
जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता हैं पार्टी प्रत्याशीः विष्णुदत्त शर्मा
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने चारों प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए सौभाग्यशाली है। चारों राज्यसभा प्रत्याशियों ने अपने नामांकन जमा किए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि हमारे केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा जी ने ऐसे कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारों के रूप में चुना है, जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया है। इसके लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, आभार जताता हूं। बंशीलाल गुर्जर किसान नेता हैं, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने पंच और पार्षद के रूप में अपना कॅरियर शुरू किया। उमेश नाथ जी महाराज ने दलित समाज के लिए काम किया और सामाजिक समरसता के लिए अपना जीवन लगा दिया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन अनुसूचित जनजाति के लिए काम करते रहे और  तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता हैं।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री तुलसीराम सिलावट, श्रीमती कृष्णा गौर, नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, विधायक उमाकांत शर्मा, दिलीप सिंह परिहार, अमरसिंह यादव, चुनाव आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एस.एस. उप्पल, पैनलिस्ट श्रीमती वंदना त्रिपाठी एवं श्रीमती गुंजन चौकसे सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस प्रत्‍याशी का नामांकन 
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने कहा कि सिंह आज सुबह 9 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जे.पी. धनोपिया और अन्य अभिभाषकों की उपस्थिति में नामांकन फार्म की वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करायी गई। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे श्री सिंह कांग्रेसजनों के साथ विधानसभा पहुंचे और राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर सर्वश्री पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह राहुल भैया, रामनिवास रावत, के.के. मिश्रा, राजीव सिंह, प्रकाश जैन, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, विधायकगण आरिफ मसूद, नितेन्द्र सिंह राठौर, सुरेश राजे, ठाकुर रजनीश सिंह, दिनेश गुर्जर, सिद्धार्थ कुशवाहा, पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, राजकुमार पटेल, चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, श्रीमती विभा पटेल, डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान, दीपचंद यादव, पीयूष बबेले, अब्बास हफीज, अवनीश बुंदेला, आनंद जाट, रवि वर्मा, फरहाना खान, डॉ. अनुराधा सिंह, विनोद सेन, राहुल सिंह राठौर, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26632425

Todays Visiter:1691