27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

फेसबुक आई.डी. हैकर गिरफ्तार, दोस्त ने की दोस्त की फेसबुक आई.डी. हैक

Previous
Next

•    फरियादी का दोस्त था आरोपी
•    आरोपी ने कम्प्युटर साईंस से की है इन्जिनियरिंग की पढाई
•    जिला झांसी का रहने वाला है आरोपी भोपाल मे रहकर कर रहा था प्रतियोगी परिक्षाओ की तैयारी
•    Phishing Link भेजकर करता था फेसुबक आई.डी. हैक
•    परेशान करने की नियत के की दोस्त की फेसबुक आई.डी. हैक

विशेष पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल भोपाल श्रीमती अरूणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल भोपाल राजेश गुप्ता द्वारा अपराधों के निराकरण के संबंध में दिये गये निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल भोपाल राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि सायबर क्राईम थाना में एक ऐंसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो अपने ही दोस्त की फैसबुक आई.डी. को हैक कर उसे व उससे जुडे लोगो को लगातार मैसेज एवं वीडियो काँल कर परेशान कर रहा था। 

फरियादी राहुल जैन निवासी भोपाल ने सायबर क्राईम भोपाल मे आवेदन दिया था कि किसी व्यक्ति ने उसकी फेसबुक आई.डी. जो “Rahul Jain” के नाम से थी को हैक करके आवेदक के अन्य दोस्तो, परिवार के सदस्यो को मैसेज एवं वीडियो काँल करके परेशान कर रहा है। आवेदक द्वारा शिकायत करते समय अपने दोस्त प्रवीण कपूर निवासी झांसी पर शक जाहिर किया गया था।
      

सायबर क्राईम में आवेदक के शिकायत आवेदन पर अपराध क्रमांक 184/18 धारा 43(A)(F)/66, 66(C), 66(D) आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना फरियादी की फेसबुक आईडी की जानकारी फेसबुक लीगल डिपार्टमेन्ट से प्राप्त करने पर आईडी पर आवेदक के मोबाईल नम्बर बदलने एवं नई ईमेल आई.डी. रजिस्टर्ड करने संबंधी जानकारी प्राप्त हुई नये रजिस्टर्ड हुये मोबाईल नम्बर की जानकारी संबंधित टीएसपी कम्पनी से प्राप्त करते उक्त मोबाईल नम्बर प्रवीण कपूर पिता अनिल कपूर उम्र 26 वर्ष निवासी झांसी के नाम पर होना पाया गया। सायबर क्राईम पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि एक वेवसाईट की मदद से लिंक अपने दोस्त राहुल जैन को Whats App पर भेजी थी राहुल जैन द्वारा उस लिंक को खोलते ही फेसबुक का यूजर नेम एवं पासवर्ड आरोपी को वेवसाईट पर प्राप्त हो गया इस तरह परेशान करने के आशय से आई.डी. हैक करना बताया। पुलिस द्वारा उक्त वेवसाईट के संबंध मे आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से निरीक्षक लोकपाल सिंह भदौरिया एवं उनकी टीम की भुमिका रही है।


आरोपी कि विस्तृत जानकारीः-     प्रवीण पिता अनिल कपूर उम्र 26 वर्ष निवासी 767, डेनियल कम्पाउन्ड, सिपरी बाजार,                     मसिहागंज झांसी (उ.प्र.)
शैक्षणिक योग्यताः -         कम्प्युटर साईंस मे इन्जिरियरिंग, वर्तमान मे रेलवे लीज मे प्राईवेट जाँव करता है                     
                                   

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26616970

Todays Visiter:3258