27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

ऊर्जा डेस्‍क प्रभावी रूप से महिलाओं में सहायता पहुंचाएगी - विशेष पुलिस महानिदेशक तिवारी

Previous
Next

डेस्क के सदस्यों का दो दिवसीय ओरिएंटेशन सत्र शुरू
प्रदेश के 180 थानों में शुरू होगी ऊर्जा डेस्क


भोपाल 19 जुलाई । महिला अपराध पर नियंत्रण तथा प्रभावी रूप से कार्य करने के उद्देश्य से प्रदेश के 180 थानों में Urgent Relief for Just Action (URJA) उर्जा डेस्क की स्थापना की जा रही है। इसी तारत्मय में गुरूवार को पीटीआरआई में दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष पुलिस महानिदेशक ट्रैनिंग व शिकायत के.एन.तिवारी ने किया। तिवारी ने सत्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि ऊर्जा डेस्क मध्यप्रदेश पुलिस की एक और अभिनव पहल है।

इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस का हमेशा यह प्रयास रहा है कि वे जनता को प्रभावी सहायता और सुरक्षा प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि डीजी रिसर्च एंड पालिसी सेल तथा जे-पाल (J-PAL) के संयुक्त प्रयासों से ऊर्जा डेस्क का गठन किया गया है। उन्होंने उम्मीद जतायी की उर्जा  डेस्क प्रभावशाली रूप से कार्य कर अपनी एक अलग पहचान बनाएगी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता आपराधिक न्याय तथा मास्टर ट्रेनर श्रीमती आभा सिंह जोशी ने कहा कि महिला अपराध एक संवेदनशील मुद्दा है इसलिए उर्जा इस दिशा में संवेदनशील तरीके से काम करेगी। इस अवसर पर (J-PAL) के संयोजक प्रो.संदीप सुथानकर ने बताया कि (J-PAL) रिसर्च सेंटर, मैसच्युसेट इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नालाजी (MIT) संस्थान का एक हिस्सा है जो दुनियाभर में सामाजिक मुद्दों में शोध करता आ रहा है।

सत्र के शुरूआत में पुलिस अधीक्षक विदिशा पुलिस अक्षीक्षक वीनित कपूर  ने ऊर्जा डेस्क के संबंध में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि महिला अपराध नियंत्रण तथा पुलिस सुधार जैसे मह्त्वपूर्ण विषयों पर शोध के संबंध में पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला के नेतृत्व में डीजी रिसर्च एंड पालिसी सेल का  गठन किया गया है। इन्हीं मुद्दों पर शोध हेतु डीजी रिसर्च सेल तथा MIT के बीच एमओयू हस्ताक्षरित हुआ था। सर्वप्रथम उर्जा डेस्क का पायलट प्रोजेक्ट भोपाल और विदिशा में शुरू किया गथा था। इसके सकारात्मक परिणामों को देखते हुए अब प्रदेश के 12 जिलों के 180 थानों में इस प्रोजेक्ट का विस्तार किया जा रहा है।

सत्र में इसी डेस्क पर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों का ओरिएंटेशन किया गया ताकि वे अपने जिले में प्रभावी रूप से कार्य कर सकें। इस कार्यक्रम में वर्जीनिया विश्वविद्यालय की प्रोफेसर प्रो.गेब्रियल क्रुक्स-विस्नर,अति.पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग श्री अशोक अवस्थी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित थे। सत्र का समापन कल पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला करेंगे। इसी के साथ शुक्ला जहांगीराबाद पुलिस थाने में स्थापित की जा रही ऊर्जा डेस्क का शुभारंभ शाम 4.30 बजे करेंगे।   

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26615383

Todays Visiter:1671