27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मुख्य सचिव ने बरखेड़ी अब्दुल्ला में किया जनसंवाद

Previous
Next

लिफ्ट इरीगेशन से 5 गांव की 900 हेक्टेयर भूमि होगी सिचिंत

भोपाल : 06 जुलाई 2019, भोपाल के नजदीकी गांव बरखेड़ी अब्दुल्ला और आसपास के 4 गांवों की 900 हेक्टेयर की फसलों को अगले वर्ष तक सिंचाई सुविधा मिल जाएगी। मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती ने सिंचाई एरीगेशन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव आज भोपाल जिले के ग्राम बरखेड़ी अब्दुल्ला पहुंचे और जन संवाद कर लोगों की अपेक्षाएं तथा समस्याएं जानकर शीघ्र यथोचित निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। मुख्य सचिव ने ग्रामीणों को बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 12 करोड़ रूपये लागत की लिफ्ट ईरीगेशन योजना के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त जल उपलब्धता एक वर्ष के भीतर सुनिश्चित की जाएगी। इसके माध्यम से बरखेड़ी अब्दुल्ला सहित चार गांवों की लगभग 900 हेक्टेयर भूमि सिंचिंत हो जाएगी। मुख्य सचिव श्री मोहंती ने रामकली गौ संरक्षण केन्द्र गौशाला का अवलोकन भी किया ताकि शासन की मंशानुरूप प्रदेश में आदर्श गौशालाएं स्थापित की जा सकें । उन्होंने ग्रामीणों को वृक्षारापेण के लिए प्रेरित किया। लगभग ढाई हजार आबादी वाले इस ग्राम के नागरिकों ने 5000 पौधे लगाने का संकल्प व्यक्त किया है । एक महिला द्वारा पेयजल की समस्या बताने पर हेण्डपंप उत्खनन के निर्देश दिए।

ग्रामवासियों द्वारा बीपीएल कार्ड, विद्युत बिल तथा खाद्य आपूर्ति संबंधी समस्याएं बताए जाने पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिवद्वय श्रीमती गौरी सिंह, श्री एम.गोपालरेड्डी, भोपाल कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े सहित अन्य अधिकारी, सरपंच सहित आमजन उपस्थित थे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26615892

Todays Visiter:2180