11-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 नवंबर को शहडोल में

Previous
Next

शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 13 नवंबर को शहडोल लोकसभा क्षेत्र में 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शिवराजसिंह चौहान पहली चुनावी जनसपंर्क सभा बांधवगढ़ क्षेत्र के छांदा, जैतपुर क्षेत्र के जैतपुर, पुष्पराजगढ़ के मनोरा, बड़वारा के गणेशपुर के बाद अंतिम जनसभा देवरी तराई में संबोधित करेंगे। चौहान अगले चरण में 15, 16 और 17 नवंबर को शहडोल लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क करेंगे।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री और शहडोल लोकसभा क्षेत्र उपचुनाव प्रभारी अजयप्रताप सिंह ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में स्थानीय नेताओं ने लगातार नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर, चौपाल चर्चा को ज्ञान सिंह और जनता के बीच सेतु बना दिया है। क्षेत्रीय नेता रामलाल रौतेल, रूपप्रताप सिंह, श्रीमती पदमा शुक्ला, मिथलेश मिश्रा, आशुतोष अग्रवाल, मुनीस सिंह, राकेश सिंह, अनुपम अवस्थी, प्रकाश जगवानी, दौलत मनमानी, जयसिंह मरावी, श्रीमती प्रमिला सिंह, राजेश सोनी, दिलीप जैसवाल, हीरा सिंह, नर्मदा सिंह, अमित मिश्र सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में लगातार सक्रिय है।

अजयप्रताप सिंह ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में मतदान केन्द्र समितियां पेज प्रमुखों के साथ घर-घर पहुँचकर 19 नवंबर को मतदान के लिए मतदाताओं को दावत दे रही है। युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने हर मतदान केन्द्र पर मोर्चा की टीमें तैनात कर दी है।

शहडोल संसदीय उपचुनाव में कमल के समर्थन में जनता आगे कार्यकर्ता उनके पीछे है

शहडोल। शहडोल लोकसभा उपचुनाव में 8 विधानसभा क्षेत्रों में युवा शक्ति ज्ञान सिंह के समर्थन में जुट गयी है। कांग्रेस प्रत्याशी सगे संबंधी रिश्तेदारों ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। संसदीय क्षेत्र के सीमांत तक कार्यकर्ता फैल चुके है और परिवार संपर्क मंे जुट गए है। कांग्रेस प्रत्याशी की भतीजी भी ज्ञान सिंह के समर्थन में गांव गांव पहंुच रही है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत दूधी एवं जरहा सेक्टर में चुनावी सभाएं लेने पहुंचे तो गैर भाजपा दलों के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए बताया कि लोकसभा उपचुनाव क्षेत्र के विकास का अवसर लेकर लाया है। पार्टी ने क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। संसदीय क्षेत्र के पिछड़े अंचल में विकास और खुशहाली के लिए भारतीय जनता पार्टी ही हमारी ताकत बन सकती है। कांग्रेस इस क्षेत्र में ही नहीं प्रदेश से अपनी प्रासंगिकता खो चुकी है। अन्य दलों का समर्थन करना अपने मताधिकार का दुरूपयोग करना होगा। शहडोल लोकसभा क्षेत्र में विकास के लिए 19 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। विकास के लिए कमल का समर्थन देने पर सभी क्षेत्रों में आम सहमति दृष्टिगोचर हो रही है। कार्यकर्ता भी श्री ज्ञान सिंह की जगह अपने को उपचुनाव में प्रत्याशी की भावना से लग गए है।

नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के सभी 22 जनजातीय ग्राम केन्द्रों पर

विधायकों एवं कार्यकर्ताओं ने कमान संभाली- पटेल

भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह पटेल ने बताया कि नेपानगर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए पार्टी ने अंतिम चरण के चुनाव प्रचार की रणनीति तय कर ली है।

उन्होंने बताया कि नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में जनजातीय क्षेत्रों के 22 ग्राम केन्द्रों की अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता और विधायकों ने कमान संभाल ली है। चैपाले सजाई जा रही है, जहां 2003 से 2016 तक की प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से जन जन को परिचित कराया जा रहा है। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इनीसिएटिव से जनता ने सुकून महसूस किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री अंतर सिंह आर्य, विधायक श्रीमती रंजना बघेल, नागर सिंह चैहान, शांतिलाल बिलवार, सुश्री निर्मला भूरिया, मुकामसिंह कराड़े, वेलसिंह भूरिया, कालू ठाकुर, धूल सिंह डाबर, धन्नालाल मीणा, श्रीमती योगिता बोरकर ग्राम केन्द्रों पर डटे हुए है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 14 नवंबर को नेपानगर में जनसंपर्क सभाएं लेंगे और रोड शो करेंगे। 14 नवंबर को भूरी बुजुर्ग, मांडवा, अंबाडा, बेरठा पहुंचेगे और बाद में दांहिदा से रोड शो प्रारंभ करते हुए हरदलाई, छापटी, रायतलाई, तुकड, माजरोई, कहानापुर, टीभी, शेखापुर, नीदड़, खकनार, छांदा, कादरखेड़ा, बलवाडा, तलाहटी, खीरपुर, सिधीखेड़ा, बड़गांव, दरयावपुर पहुंचेगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान रात्रि विश्राम जैनाबाद में करेंगे।

दस रूपए की मुद्रा चालू रहेगी, अफवाह पर ध्यान न दें- संजर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और क्षेत्रीय सांसद आलोक संजर ने रिजर्व बैंक आफ इंडिया की भोपाल स्थित महाप्रबंधक श्रीमती अंजनी मिश्र से चर्चा की और बताया कि 10 रूपए मूल्य के सिक्के (मुद्रा) यथावत चालू रहेंगे। इन सिक्कों के प्रचलन से बाहर होने की अफवाह गलत है। अफवाह पर ध्यान नहीं दें।

आलोक संजर ने कहा कि 500 और 1000 रूपयों के नोटों के विमुद्रीकरण बंद होने से नकली नोटों के कारोबार और ब्लेकमनी पर प्रहार हुआ है। हवाला और आतंकी गतिविधियों के कारोबार में लगे लोगों का मेरूदंड तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से यदि थोड़ी बहुत परेशानी भी होती है तो आदर्श नागरिक होने के नाते हमें बर्दाश्त करने का धैर्य और साहस दिखाना हमारा कत्र्तव्य है।

दस रूपए के सिक्के बंद होने की अफवाह से जनता में फैले भ्रम के निवारण के लिए आज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नवल प्रजापति के नेतृत्व में व्यापारियों और उपभोक्ताओं का एक शिष्ठ मंडल क्षेत्रीय सांसद आलोक संजर और रिजर्व बैंक के अधिकारियों से मिला और वास्तविकता का पता लगाया। आलोक संजर ने तत्काल रिजर्व बैंक से संपर्क किया। महाप्रबंधक ने अफवाह को भ्रामक बताया और 10 रूपए के सिक्के यथापूर्व प्रचलन में जारी रहेंगे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26779405

Todays Visiter:5326