29-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने जिला हस्तक्षेप केंद्र में मनाया गणतंत्र दिवस

जिला स्वास्थ्य समिति की नयी अनूठी पहल
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ साझा किए अपने अनुभव
भोपाल: 30 जनवरी 2024  गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर हितग्राहियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ साथ अपने अनुभव साझा किए गए। 
क्षेत्रीय विधायक भगवान दास सबनानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती मृदला सचान एवं विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। विधायक द्वारा जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र का अवलोकन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी द्वारा केंद्र में दी जा रही सेवाओं जानकारी दी गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बाल श्रवण योजना एवं बाल ह्रदय योजना,शिशु गहन चिकित्सा इकाई, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत निरामयम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के हितग्राही सम्मिलित हुए। इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विधायक द्वारा श्रवण बाधित हितग्राही को हियरिंग एड प्रदान किया।
             
कार्यक्रम में जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र से लाभान्वित बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम में कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी से लाभान्वित वार्ड क्रमांक 85 निवासी कु संध्या परिवर्तित नाम ने कविता पाठ किया। राष्ट्रीय बाल श्रवण कार्यक्रम के तहत 8 वर्ष पूर्व इस बच्ची का कॉकलियर इंप्लांट करवाया गया था, जिसका साढ़े छह लाख रुपए का व्यय शासन द्वारा वहन किया गया था । कार्यक्रम में आई छोला निवासी प्रीति परिवर्तित नाम की कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी 2015 में हुई थी। बच्ची के ऑपरेशन की नि:शुल्क सुविधा शासन द्वारा दी गई थी। कार्यक्रम में परिजनों ने शासन द्वारा नि:शुल्क की गई सर्जरी के प्रति आभार जताते हुए बताया कि अगर यह सुविधा निशुल्क मिलने के कारण ही वे इतना मंहगा इलाज करवा सके हैं। इस योजना के कारण ही आज हमारी बेटियां बोलने सुनने में सक्षम हो सकी है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विधायक भगवान दास सबनानी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर हितग्राहियों से संवाद एवं उनके अनुभव साझा करने के इस अभिनव कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग बीमारियों के इलाज एवं सेवाओं से लाभान्वित हितग्राही स्वयं इस बात का प्रमाण हैं कि शासन की जनकल्याणकारी सेवाएं समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। उन्होंने निजी क्षेत्र एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में  किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सक्षम वर्ग को वंचित वर्ग की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। डी ई आई सी में उपलब्ध शिशु रोग जांच, दंत चिकित्सा, फिजियोथैरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच एंड हियरिंग थेरेपी, स्पेशल एजुकेशन सेवाओं की तारीफ करते हुए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे भी अपने आसपास ऐसे बच्चों के होने पर उन्हें इस केंद्र के माध्यम से लाभान्वित करवाएं। 
इस दौरान वार्ड क्रमांक 41 में कार्यरत एएनएम श्रीमती संध्या पाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। श्रीमती पाल द्वारा विगत दिनों अपने पति की मृत्यु के उपरांत उनके ऑर्गन डोनेशन करवाकर कर्तव्यनिष्ठा की अद्वितीय मिसाल पेश की गई थी। कार्यक्रम में सर्वाधिक एलटीटी सर्जरी करने के लिए जिला चिकित्सालय के शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉ. परवेज खान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सपोर्ट स्टाफ के लिए श्री प्रवीण  खलको एवं श्री शत्रुघ्न बेले को सम्मानित किया गया। गैर सरकारी संगठन से आरंभ संस्था के श्री अनूप किशोर सहाय को निशुल्क चश्मा वितरण एवं मोबाइल हेल्थ यूनिट द्वारा मरीजों की स्क्रीनिंग करने हेतु सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता श्रीमती भावना यादव, सुकांक्षी ठाकरिया, ममता ठाकरे, अंजना अग्निहोत्री ,सपना नामदेव, कविता विश्वकर्मा, सरिता शर्मा, निकिता जैन, रूबी बानो, एएनएम श्रीमती माया चौधरी, ज्योति डेनियल, रूपा गुप्ता, रितेश्वरी चौहान, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भूपेंद्र वैद्य, मलेरिया इकाई से श्रीमती उर्मिला सिंह एवं राजेश सोनारे, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से श्रीमती शीबा, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए सुश्री प्रिया सोनी, मोहित श्रीवास्तव, अदनान उल्ला खान, अमीर अहमद पठान, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक से डॉ.अंकित शर्मा एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉ.यशवंत गौर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26635295

Todays Visiter:4561