29-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

विधानसभा अध्यक्ष ने कल से प्रारंभ होने जा रहे सत्र की तैयारियों का जायजा लिया

Previous
Next

भोपाल, 6 फरवरी, 16 वीं विधानसभा का दूसरा सत्र बुधवार से प्रारम्भ होने जा रहा है। सत्र के पहले दिन माननीय राज्यपाल महोदय का अभिभाषण होगा। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने विधानसभा में सत्र की तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव ए. पी. सिंह भी उपस्थित एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

इस अवसर पर मीडिया से चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि सत्र की पूरी तैयारियां विधानसभा सचिवालय ने की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सत्र में सार्थक चर्चा होगी और प्रदेश के विकास व जन कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 7 फरवरी से 19 फरवरी 2024 तक चलने वाले इस सत्र में कुल 9 बैठकें होगी। इस सत्र के लिए अब तक 4 स्थगन, 259 ध्यानाकर्षण, 58 शून्यकाल, नियम 139 के तहत 4 सूचनाएं, 12 अशासकीय संकल्प, 2302 प्रश्न प्राप्त हुए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने हरदा में हुए हादसे पर शोक जताया
 
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई अग्नि दुघर्टना के हादसे पर गहन दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त  करते हुए हादसे में हताहत हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26634128

Todays Visiter:3394