27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

हाकिम सिंह आंजना पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित

Previous
Next

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह के निर्देश पर उज्जैन ग्रामीण के हाकिम सिंह आंजना को पार्टी ने सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के लिए किसानों का सम्मान और उनका कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता पर है, इसीलिए हमारे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान दिन रात बिना थके, बिना रुके रोज किसानों के लिए नई योजनाएं बनाते हैं और उनका क्रियान्वयन कराने के लिए पूरे प्रदेश में अपने प्रवास करते हैं। ऐसी पार्टी में किसानों के प्रति इस प्रकार की घटिया सोच रखने वाले व्यक्ति के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता।

आपको बता दें कि भारतीय किसान मोर्चा उज्जैन के मंत्री हाकम सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अन्नदाता को जमकर कोसा। वीडियो में हाकम सिंह का कहना है कि किसान हरामी और चोर है। किसानों को गाली देते हुए उन्होंने कहा कि किसान को जितना शिवराज सरकार ने दिया है, उतना आज तक किसी भी पार्टी ने नहीं दिया होगा। अपने बड़बोलेपन में किसान मोर्चा मंत्री ये तक बोल गए कि आज की तारीख में किसान सबसे बेइमान जाति हो गई है, किसान चोर है और झूठ बोलते है। उन्होंने कहा कि किसानों को जूते मारने चाहिए क्योंकि किसान जूते खाने के ही लायक है। हाकम सिंह ने कहा कि हम सीएम के साथ हैं और 1 जून को किसान क्या कर लेंगे ये हम देख लेंगे।

मोदी सरकार के उपलब्धि भरे चार वर्ष के कार्यकाल पर करेंगे चर्चाः लुणावत

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के उपलब्धियों से भरे बेमिसाल चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश में 11 जून तक विशेष संपर्क अभियान चलेगा। जिसकी शुरूआत 27 मई को भोपाल में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन से होगी। केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री एम.जे. अकबर 27 मई को भोपाल में पूर्वान्ह 10.30 बजे होटल पलाश में सेवानिवृत्त न्यायाधीश, सेवानिवृत्त अधिकारियों, साहित्य कला, संस्कृति, लोक कला, खेल, उद्योग जगत के साथ वरिष्ठ पत्रकार, किसान नेताओं से संवाद करेंगे।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य सरकार के जनकल्याण के कार्यक्रमों पर संवाद में भाग लेने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, निगम, बोर्ड अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी जिला केन्द्रों पर पहुचंकर प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ को सियासत की धुरी बनाकर जहां समाज को नई दिशा दी है, वहीं पिछले वर्षों में व्याप्त हताशा के अंधकार को दूर कर विकास की गाथा लिखी है। देश में सकारात्मक वातावरण बनाया है।

लुणावत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने जनविश्वास अर्जित किया है। जहां विश्वास बढ़ता है, अपेक्षाएं भी बढ़ती है। नरेन्द्र मोदी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है। जनता को मोदी जी से उम्मीदें है और जनता ने नोटबंदी, जीएसटी जैसे सुधारों को सफल बनाया है। जिससे लगता है कि मोदी जी का करिश्मा बरकरार है।

सम्मेलन और रैली की तैयारियो को लेकर बैठक संपन्न

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा 28 मई को मुख्यमंत्री निवास श्यामला हिल्स में आयोजित होने वाले विजय संकल्प सम्मेलन और वाहन रैली की तैयारियों को लेकर आज प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में बैठक संपन्न हुई। मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 28 मई को प्रातः 10.30 बजे लालघाटी से आरंभ वाहन रैली का नेतृत्व मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजया राहटकर करेगी। वाहन चालक महिला के सिर पर हेलमेट अनिर्वाय होगा। पालिटेक्निक चैराहा, नानके पेट्रोल पंप, पंचशील नगर, प्रगति पेट्रोल पंप होते हुए रैली पं. दीनदयाल परिसर पहुंचेगी।

प्रदेश कार्यालय में जिलो से पधारी बहनें जिला अध्यक्षों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा करेगी। बाद में बहनें मुख्यमंत्री निवास पहुंचेगी जहां विजय संकल्प सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

बैठक में श्रीमती लता ऐलकर, श्रीमती माया नारोलिया, श्रीमती सुषमा आर्य, श्रीमती सुषमा जैन, सुश्री श्रेष्ठा जोशी, श्रीमती हंसकुंवर राजपूत, श्रीमती वंदना जाचक, श्रीमती बृजुला सचान, श्रीमती आशा सेंगर सहित अन्य बहनों ने भाग लिया।

पिछड़े वर्ग की आबादी से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पौने चार लाख कार्यकर्ता संवाद करेंगे: कुशवाह

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मध्यप्रदेश में 92 जातियों, उपजातियों में विभाजित पिछड़े वर्गो की तीन करोड़ पचहत्तर लाख आबादी से संपर्क और संवाद करने के लिए 3 लाख 59 हजार मोर्चा कार्यकर्ता की फौज को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम बनाया है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत सिंह कुशवाह ने बताया कि प्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों में हर जिला कार्यसमिति के 30 सदस्यों को जिला स्तर पर चिन्हित किया जा चुका है और पिछड़ा वर्ग से संपर्क और संवाद की ताना बाना बुना जा रहा है। इसी तरह प्रदेश के 838 मंडलों में प्रति मंडल 21 सदस्यों को मिलाकर 17598 सदस्य नामित किए गए है। पिछड़ा वर्ग समुदाय मोर्चा ने प्रदेश के 65200 मतदान केन्द्रों में प्रति केन्द्र 5 कार्यकर्ता तैनात किए है। साथ ही मोर्चा के आईटी और सोशल मीडिया टीम के कार्यकर्ताओं को पिछड़ा वर्ग समुदाय से घर-घर जाकर जनसंपर्क और जनसंवाद का सिलसिला आरंभ किया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मोदी सरकार के सफल 4 वर्षो और प्रदेश में श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार की 14 वर्षो की उपलब्धियों पर चैपाल चर्चा का कार्यक्रम बनाया है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26615971

Todays Visiter:2259