27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सोयाबीन उत्पादक किसानों को दी जायेगी 500 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि

Previous
Next

मुख्यमंत्री चौहान ने सागर जिले को दी 400 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

भोपाल : रविवार, सितम्बर 30, 2018, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के नरयावली में कहा है कि सोयाबीन उत्पादक किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। किसानों को उड़द के लिये भी प्रोत्साहन राशि देने का निर्धारण किया जा रहा है। चौहान ने इस मौके पर सागर जिले में करीब 400 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि-पूजन किया।

चौहान ने कहा कि किसानों, जरूरतमंदों और गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने के लिये राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना द्वारा समाज के सभी वर्गों के पात्र हितग्राहियों को बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित किया जा रहा है।

सागर जिले में हो रहे हैं 5000 करोड़ के कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि सागर जिले में 5000 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्य जारी हैं। जिले के किसानों को भावांतर योजना में 105 करोड़ 20 लाख, सूखा राहत में 45 करोड़ 40 लाख, फसल बीमा में 242 करोड़ और गेहूँ उत्पादक किसानों को 45 करोड़ 40 लाख रुपये प्रदान किये गये हैं।

चौहान ने कड़ान-सतगढ़ सिंचाई परियोजना, शासकीय औद्योगिक संस्थान और मुख्यमंत्री सरोवर योजना का भूमि-पूजन और शिलान्यास किया। इन कार्यों की अनुमानित लागत 400 करोड़ रुपये है।

इस मौके पर गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद श्री प्रभात झा, विधायक श्री हरवंश सिंह राठौर, श्रीमती पारुल साहू और श्री शैलेन्द्र जैन, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26616546

Todays Visiter:2834