02-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

गुरूवार देर रात्रि में 37 आईएएस अधिकारियों के तबादलें, गुना, पन्‍ना, शहडोल, सिंगरोली के कलेक्‍टर बदलें

Previous
Next

भोपाल नगर निगम आयुक्‍त होंगे हरेन्‍द्र नारायण, 2023 बैच के 9 आईएएस की पहली पदस्‍थापना 

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

लोकसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व गुरूवार देर रात्रि में राज्‍य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 37 अधिकारियों की नई पदस्‍थापना के आदेश जारी किये गये। इनमें वरिष्‍ठ अधिकारियों सहित गुना, पन्‍ना, सिंगरौली एवं शहडोल के कलेक्‍टर सहित शहडोल कमिश्‍नर को हटाकर उनके स्‍थान पर नई पदस्‍थापना की गयी हैं। भोपाल नगर निगम के आयुक्‍त फ्रेंक नोबल ए को हटाकर उनके स्‍थान पर भोपाल के एडीएम हरेन्‍द्र नारायण को आयुक्‍त नगर निगम भोपाल पदस्‍थ किया गया हैं। अन्‍य आदेश में मसूरी में परिवीक्षाधीन 2023 बैच के 9 आईएएस अधिकारियों को सहायक कलेक्‍टर के रूप में पहली पदस्‍थापना दी गयी हैं।

गुरूवार एवं शुक्रवार की दरमियानी रात्रि या यह कहे कि अल सुबह जारी तबादला सूची में संजय कुमार शुक्‍ला राज्‍यपाल के प्रमुख सचिव को मप्र महिला एवं बाल विकास विभाग तथा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, मुकेश चन्‍द्र गुप्‍ता प्रमुख सचिव योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी को राज्‍यपाल का प्रमुख सचिव, विवेक पोरवाल ओएसडी-सह- प्रमुख राजस्‍व आयुक्‍त को लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा विभाग, डॉ. नवनीत मोहन कोठारी सचिव मछुआ कल्‍याण को सचिव सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम विभाग तथा मछुआ कल्‍याण का अतिरिक्‍त प्रभार, पी. नरहरि सचिव सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम विभाग को सचिव लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग, धनंजय सिंह भदौरिया सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्रबंध संचालक, कृषि विपणन बोर्ड-सह--आयुक्‍त मण्‍डी, बाबू सिंह जामोद सचिव योजना, आर्थिक सांख्यिकी को कमिश्‍नर शहडोल संभाग, माल सिंह भयडि़या सचिव मप्र शासन को प्रबंध संचालक मप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, श्रीमन शुक्‍ल एमडी कृषि विपणन बोर्ड-सह--आयुक्‍त मण्‍डी को सचिव योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग, श्रीमती शिल्‍पा गुप्‍ता सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी को आयुक्‍त लोक शिक्षण मप्र तथा पदेश सचिव स्‍कूल शिक्षा, श्रीमती वंदना वैद्य कलेक्‍टर शहडोल को अपर आयुक्‍त आदिवासी विकास मप्र, श्रीमती अनुभा श्रीवास्‍वत ओएसडी सह-आयुक्‍त, लोक शिक्षण को ओएसडी सह-प्रमुख राजस्‍व आयुक्‍त मप्र भोपाल, शशिभूषण सिंह अपर सचिव मप्र शासन सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम विभाग को संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्‍करण, भोपाल, सत्‍येन्‍द्र सिंह अपर आयुक्‍त आदिवासी विकास को कलेक्‍टर गुना, छोटे सिंह अपर आयुक्‍त राजस्‍व रीवा संभाग को सचिव राजस्‍व मण्‍डल मप्र शासन, अक्षय कुमार सिंह अपर सचिव को अपर सचिव मप्र शासन सामान्‍य प्रशासन विभाग,  सुरेश कुमार सचिव राजस्‍व मण्‍डल ग्‍वालियर को कलेक्‍टर जिला पन्‍ना, हरजिंदर सिंह कलेक्‍टर जिला पन्‍ना को अपर सचिव मप्र शासन पशुपालन एवं डेयरी, संजय कुमार अपर सचिव मप्र शासन को अपर सचिव राजस्‍व विभाग, मनोज पुष्‍य अपर सचिव सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन को संचालक पंचायत राज, मप्र शासन भोपाल, रोहित सिंह एमडी लघु उद्योग निगम को उप सचिव वित्‍त विभाग, श्रीमती हर्षिका आयुक्‍त नगर पालिक निगम इंदौर को संचालक कौशल विकास, तरूण भटनागर उप सचिव किसान कल्‍याण तथा कृषि को कलेक्‍टर जिला शहडोल, अरूण कुमार परमान कलेक्‍टर जिला सिंगरौली को उप सचिव मप्र शासन नर्मदा घाटी विकास विभाग, अमनबीर सिंह बैंस कलेक्‍टर गुना को प्रबंध संचालक उर्जा विकास निगम, भोपाल, फ्रेंक नोबल ए. आयुक्‍त नगर पालिक निगम, भोपाल तथा अपर प्रबंध संचालक मेट्रो रेल को उप सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग, शिवम वर्मा अपर आयुक्‍त नगरीय प्रशासन एवं विकास को आयुक्‍त नगर पालिक निगम इंदौर तथा अपर प्रबंध संचालक मेट्रो रेल इंदौर, चन्‍द्रशेखर शुक्‍ला आयुक्‍त नगर पालिक निगम सागर को कलेक्‍टर जिला सिंगरौली, हर्षल पंचोली उप सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग को अपर कलेक्‍टर जिला भोपाल, हिमांशु चन्‍द्र उप सचिव लोक निर्माण विभाग को अपर कलेक्‍टर भोपाल, हरेन्‍द्र नारायण अपर कलेक्‍टर भोपाल को आयुक्‍त नगर पालिक निगम भोपाल तथा अपर प्रबंध संचालक मेट्रो रेल भोपाल, जगदीश कुमार गोमे सीईओ बड़वानी पंचायत को सीईओ जिला पंचायत भिण्‍ड, सुश्री अंकिता धाकरे अपर कलेक्‍टर भोपाल को उप सचिव मप्र सामाजिक न्‍याय, डाू. शेर सिंह मीना अपर कलेक्‍टर जबलपुर को आयुक्‍त्‍ नगर पालिक निगम सतना, अक्षय कुमार तेग्रवाल सीईओ पंचायत राजगढ़ को अपर आयुक्‍त नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल, सुश्री काजल जावला उप सचिव पंचायत को सीईओ जिला पंचायत बड़वानी तथा आकाश सिंह उप सचिव लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग को सीईओ जिला पंचायत खरगौन पदस्‍थ किया गया हैं।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26663632

Todays Visiter:3207