02-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

राजधानी में राजीव गांधी ग्रुप ऑफ इंस्‍टीट्यूयूशंस ने निकाली राम राज्‍य यात्रा

Previous
Next

भोपाल, देश भर में भगवान रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम है। खासकर बीजेपी शासित राज्‍यों में कई प्रकार के आयोजन किये जा रहे है। मध्‍यप्रदेश में राज्‍य शासन के उच्‍च शिक्षा विभाग के निर्देश पर सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्‍थाओं को निर्देश दिये गये है कि वे राम राज्‍य यात्रा का आयोजन करे। शनिवार को इसी तारतम्‍य में राजीव गांधी ग्रुप ऑफ इंस्‍टीट्यूशंस भोपाल द्वारा भी राम राज्‍य यात्रा का आयोजन किया गया। भोपाल में इस तरह के आयोजन अधिकांश महाविद्यालयों की ओर से आयोजित किये गये।
राजीव गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्‌यूशंस भोपाल के तत्वावधान में भी राम राज्य यात्रा का आयोजन किया गया। चौहान शिक्षा समिति के अंतर्गत संचालित राजीव गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्‌यूशंस भोपाल के त्रिलंगा एवं सलैया में संचालित महाविद्यालयों द्वारा शनिवार 20 जनवरी को विशाल राम राज्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न हनुमान, राम सेना एवं ऋषि मुनियों की वेशभूषा धारण कर यात्रा में सम्मिलित हुए। जिसमें रथ सेना सहित हजारों की संख्या में शिक्षकों छात्रों एवं आम नागरिकों द्वारा "त्रिलंगा स्टॉप-श्वेता मंदिर-सेवाय काम्पलेक्स औरा मॉल से वापस राजीव गांधी महाविद्यालय" तक होते हुए डी.जे.पर नृत्य के साथ आकर्षक यात्रा निकाली गई। विभिन्न स्थानों पर रथ में विराजमान राम परिवार का स्वागत किया गया।
इस विशाल रथ यात्रा में चौहान शिक्षा समिति के अध्यक्ष संदीप चौहान, सचिव सैयद साजिद अली, संचालक मोहसिन अली के साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों भगवती प्रसाद शर्मा, डॉ. अर्पणा ऐलिया, डॉ. संजूष सिंह भदौरिया, डॉ. भारती सतनाकर, डॉ. दीपक तिवारी, डॉ वीणा झा, डॉ. विजय कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। आयोजन में विभिन्न महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं राम राज्य यात्रा में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के समापन उपरांत त्रिलंगा स्थित राजीव गांधी महाविद्यालय में राम प्रसादी का वितरण किया गया। राजीव गांधी महाविद्यालय, भोपाल के प्राचार्य ने उपरोक्‍त जानकारी दी। 
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26666225

Todays Visiter:5800