18-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

एंड्रॉयड फोन वालों के लिए खुशखबरी : Prisma App अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध

Previous
Next
तस्वीरों को पेंटिंग में बदलने वाले ऐप प्रिज़्मा की पिछले कई हफ्तों से धूम मची हुई है। अब यह ऐप एंड्रॉयड यूज़र के लिए भी उपलब्ध है। पिछले हफ्ते प्रिज़्मा एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर लॉन्च हुआ था। लेकिन अब एंड्रॉयड यूज़र भी इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से सीधे यानी बिना कोई बीटा इनवाइट के डाउनलोड कर सकते हैं।

यह फोटो फिल्टर ऐप दुनियाभर में अपने शानदार फीचर के चलते खासा चर्चित हुआ है। भारत में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर जैसे मशहूर बॉलीवुड सितारे भी प्रिज़्मा यूज़र बन चुके हैं।

यह ऐप आपके द्वारा ली गई किसी तस्वीर को एक पेंटिंग में बदल देता है। इस ऐप में किसी तस्वीर को मंक, पिकासो समेत दुनिया के कई दूसरे मशहूर कलाकारों की पेंटिंग में रूपांतरित किया जा सकता है। इस ऐप को लॉन्च होने के करीब 5 हफ्तों के अंदर आईओएस पर ही 10.6 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

तस्वीरों को पेंटिंग में बदल देने वाला प्रिज़्मा अपनी तरह का पहला ऐप ही है। इस ऐप में तस्वीरों को पेंटिंग में बदलने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल किया गया है।

प्रिज़्मा के सह-संस्थापक द्वारा साझे किए गए कुछ आंकड़ों के मुताबिक, अब तक इस ऐप में 400 मिलियन से ज्यादा तस्वीरें 'प्रिज़्म्ड' की जा चुकी हैं। इस ऐप को हर दिन करीब 1.55 मिलियन लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। हर दिन ऐप को करीब 7 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जाता है।

प्रिज़्मा एंड्रॉयड ऐप में आईओएस वर्जन जैसे ही फीचर होंगे। इस ऐप में नई तस्वीर लेने या फिर गैलरी से कोई तस्वीर के लिए करीब 30 से ज्यादा फिल्टर मौजूद हैं। कंपनी ने पहले ही वीडियो सपोर्ट के लिए डेमो जारी कर दिया है और इसके करीब एक हफ्ते के अंदर लॉन्च होने की उम्मीद है। प्रिज़्मा का कहना है कि ऐप में नए फीचर के तौर पर लाइव वीडियो सपोर्ट भी शामिल किया जाएगा लेकिन इससे ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26551060

Todays Visiter:3184