04-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

देश और प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी से लोगों की इनकम घटी है: जीतू पटवारी

मोदी मतलब झूठ की गारंटी: जीतू पटवारी
भोपाल, 22 अप्रैल 2024   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने होशंगाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सिवनी मालवा में सभा को संबोधित करते हुुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब हवा का रूख बदलने वाला है। मोदी की भाषा कितनी अमानवीय और अमर्यादित हो गई है, वे कहते हैं कि मंगलसूत्र पर नजर है। मोदी बतायें कि कोविड में कितने मंगलसूत्रों पर असर पड़ा, नोटबंदी में कितने मंगलसूत्र खतरे में पड़े, महंर्गा से कितने मंगलसूत्र उतरे और मोदी जी कहते हैं मंगलसूत्र पर नजर है। मोदी यह कौन सी भाषा है? इसके पूर्व पटवारी सहित अन्य वरिष्ठ नेता खरगोन लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते की नामांकन रैली में शामिल हुये और सभा को संबोधित किया। तत्पश्चात नेतागण खरगोन से सनावद पहुंचे और वहां सभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्रीद्वय बाला बच्चन और डॉ. विजयलक्ष्मी साधो सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।  
पटवारी ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में मोदी जी समझ गये कि मेरे झांसे को लोग समझ गये हैं और अब मेरे जुल्मों में लोग फंसने वाले नहीं है। बेरोजगारी चरण पर है, इसका जिम्मेदार कौन हैं। 2014 और 2019 में रोजगार और सर्जिकल स्ट्राईक को लेकर आये और देश की जनता को भ्रमित कर सरकार बना ली, लेकिन अब जतना भी समझ गई हैं कि मोदी केवल झूठ की गांरटी देता है। उन्होंने वहां उपस्थित जनता से पूछा कि बताओं आपकी इनकम घटी या बढ़ी तो लोगों ने हुंकार भरते हुये कहा कि हमारे इनकम घटी है। जिस व्यक्ति (मोदी) ने हमारे साथ धोखा किया क्या उसको वोट देना चाहिए तो जनता ने हाथ खड़े करते हुये कहा नहीं देना चाहिए।  
पटवारी ने कहा कि किसान, युवा, महिलाएं सभी परेशान है। मप्र में शिवराज को बहनों ने वोट दिया था कि उन्हें 3000 रूपये मिलेंगे लेकिन 1000 रूपये देकर चुप बैठ गये। पर्ची वाले मुख्यमंत्री बना दिये। किसानों को 2700 और 3100 रू देने का वादा किया क्या किसी को मिले? महिलाओं को 3000 मिले? 450 का सिलेण्डर देने की घोषणा की थी, लेकिन किसी को मिला? उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव देश और प्रदेश की दिशा और दशा निर्धारित करने वाला चुनाव है, संजय शर्मा इस क्षेत्र का विकास कर सकते हैं, संजय शर्मा को आप सभी यंहा का सांसद बनाये। 
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, विधायक ओमकार मरकाम, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेसजन और आमजन उपस्थित थे। 
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26688493

Todays Visiter:3898