02-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

जेएनयू स्‍टूडेंट यूनियन चुनाव में लेफ्ट का कब्‍जा, एबीवीपी के करानी हार

Previous
Next
नई दिल्ली, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में सेंट्रल पैनल को लेकर फाइनल रिजल्ट सामने आ चुके हैं। अध्यक्ष पद पर लेफ्ट के धनंजय ने जीत दर्ज की, उन्हें कुल 2598 वोट मिले। दूसरे नंबर पर एबीवीपी के उमेश चंद्र अजमीरा रहे। उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट के अविजीत घोष ने बाजी मारी, उन्हें 2409 वोट मिले। दूसरे स्थान पर एबीवीपी की दीपिका शर्मा रहीं, उन्हें 1482 मत मिले। वोटों की काउंटिंग जब शुरू हुई तो एबीवीपी और लेफ्ट में कांटे की टक्कर सामने आई थी। हालांकि, फाइनल नतीजों में एबीवीपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
जेएनयू छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट का कब्जा हुआ। जनरल सेकेट्री पोस्ट पर लेफ्ट समर्थित BAPSA की प्रियांशी आर्या ने जीत दर्ज की, उन्हें 2887 वोट मिले। दूसरे नंबर पर एबीवीपी के अर्जुन आनंद रहे, जिन्हें 1961 वोट मिले। ज्वाइंट सेकेट्री पद पर लेफ्ट के मो. साजिद ने विजयी रहे। उन्हें 2574 वोट आए। दूसरे स्थान पर एबीवीपी के गोविंद डांगी रहे, जिन्हें 2066 वोट मिले।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूनाइटेड लेफ्ट की कैंडिडेट गीता कुमारी ने प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए हुए मुकाबले में एबीवीपी की निधि त्रिपाठी को 464 वोट से हराया। वहीं, बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (BAPSA) की शबाना अली को 935 वोट मिले। इलेक्शन पैनल के अफसरों के मुताबिक, चुनाव में कुल 4,639 वोट पड़े, जिसमें 4,620 वोट वैलिड पाए गए। 19 वोटों को खारिज कर दिया गया। AISA की सिमोन जोया खान 1876 वोट पाकर वाइस प्रेसिडेंट बनीं। उन्होंने एबीवीपी के दुर्गेश कुमार को हराया। दुर्गेश को 1028 वोट मिले। डुग्गीराला श्रीकृषा (लेफ्ट) जनरल सेक्रेटरी बनीं। उन्होंने एबीवीपी के निकुंज मकवाना को हराया। एबीवीपी के पंकज केशरी को हराकर लेफ्ट के शुभांशु सिंह ज्वाइंट सेक्रेटरी बने।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26667352

Todays Visiter:6927