18-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

KTM 790 Duke भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च

Previous
Next
नई दिल्ली KTM भारत में अपनी दमदार स्पोर्ट-नेकेड बाइक 790 Duke लॉन्च करने की तैयारी में है। KTM 790 Duke को हाल ही में पुणे के पास बजाज ट्रेनिंग फेसिलिटी में देखा गया, जहां से उसकी कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी की डीलरशिप पर केटीएम 790 ड्यूक की बुकिंग भी शुरू हो गई है। केटीएम की इस धांसू बाइक की ऑफिशल लॉन्चिंग डेट की घोषणा होना अभी बाकी है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 7-8 लाख रुपये के बीच होगी। यह बाइक ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर आधारित है। इसमें कास्ट ऐल्युमिनियम सबफ्रेम और स्विंगआर्म की सुविधा है। बाइक में ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक स्टेप्ड सीट और सिंगल अंडरसीट एग्जॉस्ट है। 790 ड्यूक के फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। शाहिद कपूर ने खरीदी धांसू बाइक, देखें तस्वीरें इंजन केटीएम 790 ड्यूक में 799cc, पैरलल ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 105hp का पावर और 86Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 300mm ट्विन-डिस्क सेटअप और रियर में 240 mm सिंगल-डिस्क है। बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस, ट्रैक मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर्स से लैस है। बिना फ्यूल बाइक का वजन 174 किलोग्राम है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस बाइक को लॉन्च करेगी।


साभार- नवभारत टाइम्‍स
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26555105

Todays Visiter:7229