16-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

राहुल गांधी की राह पर कन्हैया कुमार, क्रिएट कर दिया जेएनयू वाला सीन, क्या स्वीकार करेंगे मनोज तिवारी

Previous
Next

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की लड़ाई का केंद्र दिल्ली बन गई है. इसी चरण में 25 मई को दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग है. सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को बीच है. यहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस ने अपने युवा नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है. यहां से भाजपा की ओर से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी तीसरी बार मैदान में हैं.

दरअसल, जेएनयू में छात्र संघ चुनाव से पहले अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के बीच ओपन डिबेट होता है. इसे वहां प्रेसिडेंशियल डिबेट कहा जाता है. यह वोटिंग से पहले वाली रात को खुले मैदान में होता है. ऐसा माना जाता है कि जो उम्मीदवार इस डिबेट में भारी पड़ता है उसे चुनाव में जीत मिलती है. कन्हैया कुमार जेएनयू के पुराने छात्र नेता हैं. उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली में कुछ ऐसा ही सीन क्रिएट करने की कोशिश की है. उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी को ओपन डिबेट के लिए आमंत्रण दिया है.
दूसरी तरफ उनकी पार्टी यानी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी कुछ दिन पहले कुछ इसी तरह की चाल चली थी. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को डिबेट के लिए आमंत्रित किया है. उनसे पहले कुछ वरिष्ठ पत्रकारों और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जजों ने खुला पत्र लिखकर राहुल गांधी और पीएम मोदी से खुली डिबेट की मांग की थी. इस चिट्ठी के बाद राहुल गांधी ने अपनी कई सभाओं में पीएम मोदी के साथ डिबेट की इच्छा जताई.
ओपन डिबेट
कुछ इसी राह पर कन्हैया कुमार भी हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है- मनोज भैया, आधिकारिक प्रचार के लगभग केवल 24 घंटे बचे हैं, कब तक लोगों को इधर-उधर भटकाइयेगा? आइये एक बार तो उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता के असली मुद्दों पर चर्चा उन्हीं के सामने कर ली जाए?
कल आ जाइए गोकलपुरी वार्ड, 3 बजे, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास, मंगल बाज़ार रोड पर. और हां, थोड़ा समय से निकलिएगा, ट्रैफिक बहुत ज़्यादा रहता है क्षेत्र में.
कन्हैया ने यह पोस्ट मनोज तिवारी को टैग किया है. हालांकि मनोज तिवारी की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है लेकिन तमाम एक्स यूजर इस पर टिप्पणी कर रहे हैं. इस पोस्ट को करीब डेढ़ घंटे के भीतर एक्स पर 3.85 लाख यूजर्स ने देख लिया था. 12 हजार से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक किया था और 2.7 हजार से अधिक ने इसे रिपोस्ट किया था.
साभार- न्‍यूज 18
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27309822

Todays Visiter:4450