25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

लॉकडाउन में अन्‍यत्र सेवा कार्य में लगे पुलिस कर्मियों को अपने थानों में आमद के निर्देश

भोपाल, पुलिस मुख्‍यालय ने उन सभी पुलिसकर्मी को, जो लॉकडाउन से पूर्व शासकीय कार्य अथवा निज अवकाश का उपभोग करने हेतु अपने गृहनगर अथवा अन्य स्थानों में गये थे, तत्पश्चात लॉकडाउन आरंभ होने से लोक परिवहन के अभाव के कारण उन्हें संबंधित थानों में अपनी आमद कराकर ड्यूटी हेतु निर्देशित किया गया था, को अपनी मूल पदस्‍थापना स्‍थल पर लौटने के‍‍ निर्देश दिये है।

चौथा लॉकडाउन 30 मई 2020 को समाप्त हो रहा है। इसलिए ऐसे समस्त वो कर्मचारी जिन्होंने लॉकडाउन की वजह से तत्समय अपनी मूल पदस्थापना वाली इकाई में ना जाकर अपने निवास स्थान के पास की पुलिस इकाई में कार्य हेतु आमद दी थी, उन्हें अपने मूल पदस्थापना पर तत्काल रवानगी के निर्देश दिये गये हैं। यदि किन्हीं कारणों से उनके मूल कार्यस्थल पर जाने हेतु आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहें है तो उन्हें शासकीया साधनों से उनकी मूल इकाई पर भेजने का प्रयास किया जाये यह समस्त कार्यवाही जोनल पुलिस महानिरीक्षक अपने पर्यवेक्षण में इकाई स्तर पर करवायेंगे आवागमन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग प्रणाली एवं इस संबंध में केंद्र एवं म0प्र0 शासन के नियमों का कड़ाई से पालन भी सुनिश्चित कराया जाये। आवागमन हेतु कर्मचारियों को पृथक से ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। उनका आई0डी0 कार्ड ही ई-पास के रूप में मान्य होगा आपके द्वारा रवानगी देने के पश्चात संबंधित इकाई को भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की रवानगी बाबत तत्काल सूचित किया जावें। इस तरह के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26602981

Todays Visiter:4663