24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बिजली कंपनी के 15 जिलों के सभी कार्यालय 25 मार्च तक बंद करने के निर्देश

Previous
Next

रविवार को सुरक्षा साधनों के साथ किया आपूर्ति कार्य

इंदौर। विद्युत वितरण कंपनी ने करोना वायरस के खिलाफ जारी लडाई के बीच अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए कार्य जारी रखा। जनका कर्फ्यू के दिन रविवार को 450 से अधिक शिकायतों का निराकरण किया गया। इसके लिए सभी कर्मचारियों ने मास्क पहन कर काम किया। बिजली कंपनी ने अपने सभी कार्यालय 25 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए है। इस दौरान गैर जरूरी कार्य घर से ही किए जाएगें। आपूर्ति संबंधी कार्य/सेवाएं जारी रहेगी।
बिजली कंपनी द्वारा स्वास्थ विभाग के निर्देश के अनुसार कार्यालय में हैंड वॉश और सेनीटाइजर का भी उपयोग किया जा रहा है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी विकास नरवाल ने बताया कि देश में जारी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लडाई के साथ विद्युत वितरण कंपनी अपनी इमरजेंसी सेवाऐं जारी रखे हुए है। उन्होनें बताया कि जनता कर्फ्यू में स्कॉडा कंट्रोल रूम और 1912 काल सेंटर सहित आवश्यक सेवाऐं जारी रखी गई। इस दौरान कंपनी के 15 जिलों में 1000 शिकायतों का निराकण किया गया। इस दौरान इंदौर में 450 शिकायतें का निराकरण किया गया। 
एमडी श्री नरवाल ने बताया कि भोपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी 15 जिलों में गैर जरूरी कार्य के लिए स्टॉफ को घर के करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही आवश्यक सेवा के लिए आने वाले स्टॉफ को पुरी तरह से सुरक्षा उपकरण और मास्क, सेनिटाइज आदि के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए है। सभी 15 जिलों के अधीक्षण यंत्रियों और कर्मचारी संगठन को सूचना दी गई है। उन्होंनें बताया कि मुख्यालय  इंदौर , अन्य 14 जिलों में सभी बिजली बिल भुगतान केंद्र और दफ्तर 25 मार्च  तक बंद  रहेंगे।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26594037

Todays Visiter:3676