16-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मात्र दो घंटे में कैंसर सेल को नष्ट करना होगा संभव

Previous
Next
खतरनाक कैंसर सेल्स को मात्र दो घंटे में खत्म किया जा सकेगा। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने इस विधि को विकसित किया है।

दुनिया भर के लाखों कैंसर पीडि़तों के लिए अच्छी खबर है। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने ऐसी विधि विकसित की है, जिससे खतरनाक कैंसर सेल्स को महज दो घंटे में खत्म किया जा सकेगा। इसके जरिये बच्चों, सर्जरी नहीं किए जाने योग्य या मुश्किल से पहुंच वाले ट्यूमर को निष्कि्रय करने में मदद मिलने की आस जगी है।

नई विधि के तहत नाइट्रोबेंजल डीहाइड (एनबीडी) नामक रासायनिक मिश्रण को इंजेक्शन के माध्यम से ट्यूमर तक पहुंचाया जाता है। इसे टिश्यू में फैलने के लिए छोड़ दिया जाता है। कुछ देर बाद इन पर प्रकाश की किरणें डाली जाती है, जिससे कोशिकाएं अम्लीय हो जाती हैं और आखिरकार कैंसर सेल्स नष्ट हो जाते हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि इस विधि से दो घंटे के अंदर 95 फीसद कैंसर सेल्स नष्ट हो जाते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के मैथ्यू डॉविन ने यह विधि विकसित की है।

उन्होंने बताया कि कैंसर कई प्रकार के होते हैं, लेकिन इनमें सेल्स के खुद नष्ट होने की प्रवृत्ति साझा होती है। मैथ्यू ने ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर पर नई विधि का परीक्षण किया है। इलाज बहुत मुश्किल होने के अलावा इसका पूर्वानुमान लगाना भी कठिन होता है। कैंसर सेल्स रक्त धमनियों को प्रभावित करते हैं, जिसके चलते ट्यूमर का आकार बढ़ता जाता है।

नई विधि कीमोथेरेपी से अलग तरह से काम करती है। कीमो में शरीर के सभी सेल्स प्रभावित होते हैं। यही वजह है कि कीमो कराने वाले कैंसर पीडि़तों के बाल झड़ जाते हैं। वे शारीरिक तौर पर दुर्बल भी हो जाते हैं। लेकिन, नई विधि में सिर्फ कैंसर सेल्स पर ही हमला किया जाता है, जिससे शरीर पर उसका व्यापक दुष्प्रभाव पड़ने की आशंका बहुत कम रहती है।

Previous
Next