16-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

फिल्मी दुनिया में नहीं बन पाया हीरो तो बना रियल लाइफ विलेन, करने लगा चेन स्नैचिंग

Previous
Next

मुंबई, मायागनरी में लाखों लोगों की तरह फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उत्तर प्रदेश का एक लड़का आया। मुंबई में तीन सालों तक किराए के मकान में रहा। ऑडिशन देता रहा, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया तो चेन छिनैती करने लग गया। रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़े मोहम्मद सैफ असगर अली चौधरी अबतक सोने की चेन या मंगलसूत्र छीनने की 16 वारदात को अंजाम दे चुका है।

एक्सप्रेस ट्रेनों को बनाता था निशाना
सैफ मुंबई आने जाने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को निशाना बनाता था, खासतौर से कोकण जाने वाली ट्रेनों में वारदात को अंजाम देता था। पिछले 3 महीनों से इस रूट की ट्रेनों में चेन छिनैती की घटनाएं बढ़ गई थीं। लगातार शिकायतों के बाद रेलवे पुलिस ने पनवेल से सीएसएमटी तक निगरानी के लिए 5 विशेष टीमों का गठन किया। 5 मई की दोपहर ठाणे स्टेशन पर घूम रहे सैफ पर पुलिस की नजर पड़ी। उसकी गतिविधियों पर संशय होने के बाद क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपडे की टीम ने उससे पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि उसने एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की है।

हत्थे चढ़ा, तो खुल गई परतें
पुलिस के हत्थे चढ़ते ही सैफ ने धीरे-धीरे अपने सभी गुनाह कुबूल कर लिए। उसने पुलिस को बताया कि अब तक 16 वारदात कर चुका है। कुर्ला, दादर, ठाणे और सीएसएमटी स्टेशनों से कुल 12 लाख 92 हजार 150 रुपये कीमत के गहने चुरा चुका है। सैफ इन्हें पनवेल में सोना गलाने का काम करने वाले साबिर अफसरुद्दीन शेख को बेचा करता था। सैफ ने पुलिस को बताया कि देर रात या सुबह के वक्त ट्रेनों के गेट पास यात्रियों को अपना शिकार बनाता था। ट्रेन धीमी होने या सिग्नल पर खड़ी होने के वक्त, वॉश बेसिन का इस्तेमाल करने आने वालों के गले से गहने छीनता और फरार हो जाता।

साभार- न भा टा

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26538738

Todays Visiter:6663