05-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

126 करोड़ का बंगला, 278 करोड़ रुपये की मालकिन हैं हेमा मालिनी

Previous
Next

फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी तीसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। सांसद हेमा मालिनी ने अपना नामांकन भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं।

संपत्ति बढ़ी या घटी?
मथुरा सांसद ने अपने शपथ पत्र में कुल 278 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 2019 में हेमा ने 250 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई थी। 2014 में उनके पास कुल 178 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इस तरह से बीते 10 वर्षों में उनकी संपत्ति में करीब 100 करोड़ का इजाफा हुआ है। 
भाजपा सांसद की सालाना कमाई 
कमाई की बात करें तो 2018-19 में भाजपा सांसद हेमा मालिनी की कुल कमाई 1.16 करोड़ रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में नुकसान हुआ। 2019-20 में ये घटकर 96.56 लाख रुपये रह गई। 2020-21 में हेमा मालिनी की कमाई में फिर कमी आई और ये 64.11 लाख रुपये रह गई। वहीं, 2021-22 में कमाई में काफी इजाफा हुआ और ये बढ़कर 1.85 करोड़ रुपये हो गई। 2022-23 में इसमें फिर कमी और ये 1.27 करोड़ रुपये रह गई। 
पति धमेंद्र की आय
हेमा मालिनी के पति धमेंद्र की कमाई 2018-19 में 1.17 करोड़ रुपये थी। अगले वित्त वर्ष 2019-20 में उनकी कमाई घटकर 1.15 करोड़ रुपये हो गई। हलफनामे के अनुसार, 2020-21 में धमेंद्र की कमाई में कमी आई और यह 88.75 लाख रुपये रही। वहीं, 2021-22 में अभिनेता धमेंद्र की कमाई में बढ़कर 2.28 करोड़ रुपये हो गई। 2022-23 में अभिनेता धमेंद्र की कमाई में नुकसान हुआ और इस साल उन्हें 2.11 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
नकदी और बैंक खातों की राशि 
अपने शपथ पत्र में फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बताया है कि इस समय उनके पास 18.52 लाख रुपये नकदी के रूप में हैं। उनके पति के पास 49.19 लाख रुपये नकद हैं।  हेमा मालिनी ने बैंक खातों में 99.93 लाख रुपये जमा किए हैं। वहीं, अभिनेता धमेंद्र के बैंक खातों में 3.52 करोड़ रुपये जमा हैं। 
हेमा मालिनी ने बताया है कि कंपनियों में निधियों, बंधपत्रों, डिवेंचरों और शेयर के रूप में 2.57 करोड़ रुपये जमा हैं। वहीं, अभिनेता धमेंद्र के 4.55 करोड़ रुपये कंपनियों में निधि, बंधपत्र, डिवेंचर और शेयर के रूप में जमा हैं। 
हेमा मालिनी को 4.28 करोड़ रुपये जबकि धमेंद्र को 7.19 करोड़ रुपये वैयक्तिक ऋण या अग्रिम और ऋणियों से मिले हैं जो उन्होंने किसी व्यक्ति या निकाय आदि को दिए थे। 
करोड़ों के गहने
हलफनामे के मुताबिक, हेमा मालिनी के पास 61.53 लाख रुपये जबकि धमेंद्र के पास 8.12 लाख रुपये के वाहन हैं। हेमा के पास 3.39 करोड़ रुपये और धमेंद्र के पास 1.07 करोड़ के गहने और कीमती वस्तुएं हैं।
इस तरह से भाजपा सांसद के पास कुल 29.25 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इसमें से खुद हेमा मालिनी की 12.09 करोड़ रुपये और पति धमेंद्र की 17.15 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। 
घर, जमीन समेत 249 करोड़ की अचल संपत्ति
हेमा मालिनी पुणे के खंडाला में 4.11 लाख वर्गफुट की गैर-कृषि जमीन की मालकिन हैं। इस जमीन का मौजूदा बाजार मूल्य 2.09 करोड़ रुपये बताया गया है। वहीं, धमेंद्र के नाम पर 9.36 करोड़ रुपये की गैर-कृषि भूमि है। 
भाजपा सांसद हेमा मालिनी 111 करोड़ रुपये के आवासीय भवन की मालकिन हैं। वहीं, मुंबई के विले पार्ले में क्षेत्र में 'जुहू बंगला' है जोकि धमेंद्र के नाम पर है। 24,000 वर्गफुट में बने इस बंगले का मौजूदा बाजार मूल्य 126 करोड़ रुपये बताया गया है। 
इस तरह से फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने शपथ पत्र में कुल 249.68 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है। चल और अचल दोनों संपत्तियों को जोड़ें तो भाजपा सांसद के पास कुल 278.93 करोड़ की संपत्ति है। 
कमाई का जरिया क्या है?
हेमा मालिनी ने व्यवसाय, किराया और ब्याज से होने वाली आमदनी को अपनी कमाई का जरिया बताया है। वहीं, अभिनेता धमेंद्र को भी इन्हीं स्त्रोतों से आमदनी होती है। 
फिल्म अभिनेत्री ने उदयपुर स्थित सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय से 2012 में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है।
साभार- अमर उजाला
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26709186

Todays Visiter:11144