23-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, MP पुलिस की नई पहचान होगी कॉटन स्पोर्ट्स कैप

Previous
Next

भोपाल. मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) की शान बैरेट कैप अब मौसम के साथ बदलेगी. प्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मियों की कैप (Cap) में बदलाव को मंजूरी दे दी है. हालांकि विशेष परिस्थितियों में बदली कैप का इस्तेमाल हो सकेगा. प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के तौर पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए सरकार की तरफ से अच्छी पहल है कि अब पुलिसकर्मी तेज गर्मी में परंपरागत बैरेट कैप का इस्तेमाल से राहत पा सकेंगे. इसके लिए सरकार ने अब कॉटन वाले स्पोर्ट्स कैप लगाने की अनुमति जारी कर दी है. सरकार के इस फैसले से पुलिसकर्मियों को पुराने ऊनी कैप लगाने की छूट मिल गई है.

दरअसल, इस समय कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन का पालन कराने में लगे पुलिसकर्मी तेज गर्मी और धूप में बैरेट कैप लगा कर ड्यूटी करने को मजबूर हैं. सरकार ने पुलिसकर्मियों की मजबूरी को समझते हुए अब गर्मी में कॉटन के कैप लगाने की अनुमति जारी कर दी है. इसको लेकर सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टोपी लगाने को लेकर हुए बदलाव को लेकर आदेश पर दस्तखत कर दिए हैं. इसके बाद यह आदेश तत्काल लागू हो गया है.

कैसी होगी नई टोपी
प्रदेश में अब आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक के लिये कॉटन स्पोर्ट्स नीली केप को मंजूरी दी गई है. यह कैप स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों के लिए मददगार साबित होगी. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सरकार आम जनता के साथ-साथ वर्दीधारी जवानों के साथ भी उतनी ही संवेदनशील है और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार जरूरी रिफॉर्म्स कर रही है. इसके तहत पुलिस को विशेष परिस्थितियों में स्पोर्ट्स केप लगाने की इजाजत दी गई है.

लंबी ड्यूटी के दौरान बैरेट कैप से हो रही थी मुश्किल

दरअसल जिस तरह की टोपी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान इस्तेमाल करते हैं वह उनी होती है और गर्मी के कारण कई बार पुलिस कर्मियों को स्वास्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सरकार ने अब पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान करते हुए उनकी शान को बरकरार रखते हुए कॉटन टोपी पहनने की अनुमति जारी की है. सरकार के नए फैसले के तहत स्पोर्ट्स केप का उपयोग कानून व्यवस्था, महामारी, राहत कार्य आदि ड्यूटी के दौरान किया जा सकेगा. सामान्य परिस्थितियों में वर्किंग यूनिफार्म के साथ बैरेट कैप ही पहनी जाएगी. स्पोर्ट्स केप कॉटन की होगी और इसका रंग नीला होगा. इसमें आगे मध्य प्रदेश पुलिस का मोनो तथा पीछे मध्य प्रदेश पुलिस अंकित होगा.

अनुराग श्रीवास्‍तव की रिपोर्ट

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26588215

Todays Visiter:3459