11-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

निगम अमले ने न्यू मार्केट, मालवीय नगर, आशिमा माॅल आदि क्षेत्रों के काॅरीडोर कराए अतिक्रमण मुक्त, स्पाॅट फाईन भी वसूला

Previous
Next
भोपाल, 19 मई 2024  नगर निगम द्वारा बाजार क्षेत्रों में नागरिकों के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत काॅरीडोर, फुटपाथों व मार्गों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम अमले ने न्यू मार्केट, मालवीय नगर तथा आशिमा माॅल आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणों को भी हटाया और स्पाॅट फाईन की कार्यवाही भी की। निगम के जोन क्र. 07 के अमले ने मालवीय नगर स्थित शाॅपिंग काम्प्लेक्स में दुकनदारों द्वारा काॅरीडोर में किए गए अतिक्रमण को हटाया और 13 हजार 500 रुपये का स्पाॅट फाईन भी वसूला। इससे पूर्व शनिवार को भी निगम अमले ने न्यू मार्केट क्षेत्र में काॅरीडोर से बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाया और 20 हजार रुपये का स्पाॅट फाईन भी वसूल किया था तथा आशिमा माॅल में 07 दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर रखा गया सामान हटवाया और 07 हजार 600 रुपये की राशि स्पाॅट फाईन के रूप में वसूल की थी। अपर आयुक्त सुश्री निधि सिंह के दिशा निर्देशन में अतिक्रमणों के विरूद्ध निगम की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। 
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में नागरिकों को आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत दुकानों के सामने के काॅरीडोर के साथ ही आवागमन के स्थलों से अतिक्रमण हटाने तथा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देशों के परिपालन में निगम अमले द्वारा सख्ती के साथ कार्यवाही की जा रही है। रविवार को निगम अमले ने मालवीय नगर स्थित मालवीय शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स दुकानों के सामने काॅरीडोर में रखा सामान हटाकर काॅरीडोर खाली कराने व अन्य आवागमन स्थलों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की और 13 हजार 500 रुपये स्पाॅट फाईन के रूप में भी वसूल किए।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर विगत दिनों निगम अमले ने न्यू मार्केट पिंक पार्किंग क्षेत्र, टीनशेड क्षेत्र, हनुमान मंदिर के सामने प्रांगण, न्यू मार्केट में 36 चबूतरों व 45 चबूतरों के स्थान पर बनाए गए नवीन शाॅपिंग काॅम्प्लेक्सों के काॅरीडोर, टी.टी. नगर थाना से रंग महल तक न्यू मार्केट की दुकानों के आउटर काॅरीडोर आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए उक्त क्षेत्रों के काॅरीडोर, सड़कों/रास्तों, फुटपाथों एवं नालियों आदि पर अवैध रूप से सामान रखकर कर किए गए अतिक्रमणों को हटाया और विभिन्न प्रकार का सामान भी जप्त किया तथा चालानी कार्यवाही भी की। शनिवार को न्यू मार्केट में बड़ी कार्यवाही करते हुए काॅरीडोर आदि क्षेत्रों में रखे सामान को हटाया गया और दुकानदारों पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया।  
उक्त कार्यवाही सहायक अतिक्रमण अधिकारी शैलेन्द्र सिंह भदौरिया व संबंधित क्षेत्र के जोनल अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं वार्ड प्रभारियों सहित अन्य अमले द्वारा की गई। 
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27229947

Todays Visiter:6138