29-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बिना उपचारित सीवेज को तालाब में प्रवाहित करने वाले 41 अस्पतालों- नर्सिंग होम्स व अन्य से होगी 01 करोड 47 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति राशि की वसूली

Previous
Next
एन.जी.टी द्वारा पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि अधिरोपित किए जाने पर निगम ने किए संबंधित अस्पतालों को देयक जारी
भोपाल, 20 अक्टूबर 2023  नगर निगम द्वारा बिना उपचार किए सीवेज तालाब में प्रवाहित कर पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाले 41 अस्पतालों/नर्सिंग होम्स से 01 करोड़ 47 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति राशि वसूल किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। निगम द्वारा 41 अस्पतालों व अन्य संस्थानों को क्षतिपूर्ति राशि के देयक जारी कर दिए गए है। उक्त पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि एन.जी.टी द्वारा अधिरोपित की गई है। 
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए द्वारा बिना उपचार किए सीवेज तालाब में प्रवाहित करने वाले अस्पतालों पर अधिरोपित पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि की वसूली हेतु दिए गए निर्देशों के परिपालन में जोन क्र. 05 के अंतर्गत वार्ड क्र. 08 एवं 09 में स्थित अस्पतालों को देयक जारी किए गए। 
नवाब सिद्दीक हसन खां तालाब में बिना उपचारित सीवेज प्रवाहित करने पर किलकारी चिल्ड्रन हास्पिटल, सरदार पटेल पाॅली क्लिनिक, नेचर हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर, आराम क्लिनिक, डाॅ. जयन्त यादव, केयर एण्ड स्माइल डेंटल केयर, आस्था, आस्था आर्थोपेडिक डे केयर सेंटर, नोबल डायग्नोस्टिक, समाधान पैथालाजी एण्ड डायग्नोस्टिक एण्ड डिजिटल एक्सरे, डाॅ. रिचा डायग्नोस्टिक सेंटर, एयर होराइजन टेªवल्स, डाॅ. अनिल बलेचा स्किन एक्सपर्ट, हाईटेक केयर एण्ड लेजर सेंटर, स्माइल मेकर डेंटल क्लिनिक, इण्डियन बैंक, शील्पा डोडानी, हमीदिया मल्टीकेयर हास्पिटल, बनवारी लेबोरेटरी, शुभम हास्पिटल, भोपाल केयर हास्पिटल, ए.बी.एम. मल्टी स्पेशलिटीज हास्पिटल, सिल्वर लाइन हास्पिटल, डाॅ. पेथलेब, सेंट्रल हास्पिटल, सिटी केयर हास्पिटल, संजीवनी डी-केयर, मानस ब्लड बैंक, यूनिक हास्पिटल, आर्थोपेड लेब एण्ड क्लिनिक, बालाजी चिल्ड्रन हास्पिटल, परख पैथोलाजी लेब, ईशकृपा एंडोस्कोपी, एल.बी.एस हार्ट हास्पिटल, एल.बी.एस. इमरजेंसी हास्पिटल, रिचा डायग्नोस्टिक, आशीर्वाद मेडिकल शाॅप, यशोदा हास्पिटल, डाॅ.टंकवाल नोज नेक सेंटर, फेथ केयर डायग्नोस्टिक, डाॅ.लाल पेथलेब, पारस हास्पिटल आदि को देयक जारी किए गए है।         
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26635757

Todays Visiter:5023