29-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्य का किया निरीक्षण

विधानसभा आम निर्वाचन - 2023

भोपाल: 12 अक्टूबर 2023  विधानसभा आम निर्वाचन - 2023 के मद्देनजर जिला मुख्यालय स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम एवं सुभाष पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने गुरूवार को निरीक्षण किया। उन्होंने वहां प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली और अधिकारी-कर्मचारियों से निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी सवाल पूछे।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि मतदान कर्मियों को गहनता के साथ प्रशिक्षण दिया जाए। उन्हें हर बारीकी से अवगत कराया जाए। निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी जाए। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रशिक्षण स्थल पर उपलब्ध ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन में हेण्ड्स ऑन प्रशिक्षण अवश्य करें। अभी ट्रेनिंग कर लेने से मतदान दिवस के दिन कार्य समय पर पूरा कर सकेंगे।
प्रशिक्षण केन्द्रों में ईवीएम सेट प्रदान कराने के लिए अधिकारी तैनात
विधानसभा निर्वाचन - 2023 के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण प्रशिक्षण केन्द्रों पर जारी है। 13, 16 एवं 17 अक्टूबर को प्रात: 9 से 1 बजे तक एवं दोपहर 1.30 बजे से 5.30 बजे तक कुल दो सत्रों में प्रशिक्षण केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण केन्द्रों ईवीएम सेट उपलब्ध कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेश अनुसार बीएसएस कॉलेज हबीबगंज नाका पर्यवेक्षक आरके यादव, मोबाइल नम्बर-9893671694, गांधी मेडिकल कॉलेज सुरेश खाण्डेकर मोबाइल नम्बर-9981260348, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल टीटी नगर संजय सक्सेना मोबाइल नम्बर-9827228883, समन्वय भवन अपेक्स बैंक टीटी नगर आरएन श्रीवास्त्री मोबाइल नम्बर-9981404215, शासकीय पॉलिटेक्निक भोपाल अमित श्रीवास्तव मोबाइल नम्बर-9893061889, शहीद भवन एमएलए रेस्ट हाउस के पास श्री प्रमोद सिंह परिहार मोबाइल नम्बर-9179337869 एवं कुक्कुट पालन भवन वैशाली नगर श्रीमती रूपाली रिछारिया मोबाइल नम्बर-9713643069 प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रात: 8 बजे ईवीएम सेट एवं प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक प्रपत्र प्रशिक्षण केन्द्र पर पर्यवेक्षक को उपलब्ध कराएं।
प्रशिक्षण समन्वय के लिए जिला पंचायत अधिकारियों की ड्यूटी
मुख्य कार्यपालन एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जिला पंचायत भोपाल ऋतुराज सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन - 2023 निविघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक, मास्टर ट्रेनर से समन्वय रखने के लिए जिला पंचायत भोपाल में पदस्थ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हैं। 
जारी आदेश अनुसार डॉ. पूर्णिमा चौरसिया परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत भोपाल, गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में संतोष झारिया जिला समन्वय, एसबीएम, बी.एस.एस कॉलेज हबीबगंज नाका, श्रीमती मालती राजपूत सहायक परियोजना अधिकारी, शहीद भवन, श्रीमती शिखा सिंह परियोजना अर्थशास्त्री, शासकीय पॉलिटेक्निक, श्रीमती मनीषा वाजपेयी ऑडिटर, माडल स्कूल टीटी नगर, हीरालाल महोबिया वरिष्ठ डाटा मैनेजर, कुकक्ट भवन वैशाली नगर एवं गिरीश तावसे सहायक प्रबंधक वित्त को समन्वय भवन भोपाल में अधिकारियों की डयूटी लगाई गई हैं ।
निर्वाचन व्यय एवं लेखा से संबंधित विधिक प्रावधानों संबंधी बैठक सम्पन्न
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट में विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए निर्वाचन व्यय एवं व्यय लेखा से संबंधित विधिक प्रावधानों और आयोग के इस संबंध में जारी अनुदेशों से सभी राजनीतिक दलों को अवगत, जागरूक कराने के लिए बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर सिंह ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित किया और कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी दलों को सभा रैली एवं अन्य कार्यक्रमों की अनुमति सुविधा एप के माध्यम से नियत समय में दी जा रही है जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके साथ ही सभी नागरिकों राजनीतिक दलों को यह सुनिश्नित करना है कि आदर्श आचरण संहिता का सही ढंग से पालन करें और शान्ति पूर्वक निर्वाचन संपन्न हो। निर्वाचन व्यय नोडल अधिकारी सुश्री निधि चोकसे एवं श्री अजय सिंह परिहार ने सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को व्यय लेखा रजिस्टर एवं चुनाव खर्चा के लेखा जोखा की विस्तृत जानकारी दी।
चुनाव और त्यौहारों के दृष्टिगत गुंडे, बदमाशों के खिलाफ  कार्यवाही के साथ सोशल मीडिया पर नजर रखें : पुलिस आयुक्त
विधानसभा चुनाव एवं नवरात्री सहित अन्य पर्वों के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा गुरुवार को सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक में अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए है l  बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी,  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा एवं समस्त डी सी पी,एडिशनल डी सी पी एवं समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे I
पुलिस आयुक्त मिश्र ने चुनाव संबंधी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, अपराधों के निराकरण, संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण, एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च, चेकिंग इत्यादि की विस्तृत जानकारी लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इसके लिए सभी अधिकारी व थाना प्रभारी अतिसंवेदनशील होकर आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाएं l  गुंडे, बदमाशों के खिलाफ लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें तथा मादक पदार्थों व अवैध आर्म्स तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करें l क्षेत्र में लगातार भ्रमण करें, स्टॉफ को अलर्ट मोड पर रखें l शेष लाइसेंसी हथियार जल्द से जल्द थानों में जमा कराएं l 
नवरात्रि एवं दशहरे के मद्देनजर झांकी आयोजकों, रामलीला समिति,  नगर रक्षा समिति एवं गणमान्य नागरिकों से संवाद कर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराएं साथ ही झांकियों एवं कार्यक्रम स्थलों पर आमजनों की सुरक्षा हेतु सभी महत्वपूर्ण इन्तेजाम रखने, सी सी टी वी लगवाने हेतु तथा त्यौहार शांति पूर्ण तरीके मनाने हेतु अपील करें तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखेl त्यौहारों के दौरान सभी थाना प्रभारी रात्री 1 बजे तक थाना क्षेत्र में रहें तथा सोशल मीडिया पर नजर रखेI
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26634263

Todays Visiter:3529