03-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

BJP ने जारी की 3 राज्यों के लिए 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

Previous
Next

गुरुदासपुर से सनी देओल का कटा टिकट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में तीन राज्यों के 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। भाजपा ने पंजाब से 9, उड़ीसा से 3 और पश्चिम बंगाल से दो उम्मीदवारों का ऐलान किया है। BJP ने पंजाब के गुरुदासपुर से अभिनेता सनी देओल का टिकट काटकर उनकी जगह दिनेश सिंह बब्बू को प्रत्याशी बनाया है।
इसके अलावा आप छोड़कर भाजपा में आए सुशील कुमार रिंकू को जालंधर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आए रवनीत सिंह बिट्टू को लुधियाना से मैदान में उतारा है। ब्यूरोक्रेट से नेता बने तरणजीत संधू को अमृतसर, हंसराज हंस को दिल्ली की बजाय पंजाब के फरीदकोट से उम्मीदवार बनाया है। पटियाला से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को टिकट दिया है। परनीत कौर हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं।
वहीं, उड़ीसा की कटक सीट से भतृहरि महताब को उम्मीदवार बनाया है। भतृहरि महताब शुक्रवार को ही बीजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। जाजपुर से रबिंद्र नारायण बेहरा, कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्राही को प्रत्याशी बनाया है। पश्चिम बंगाल की झारग्राम से प्रणत टुडू और बीरभूमि से पूर्व आईपीएस अधिकारी देवाशीष धर को टिकट दिया है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था। देश में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव संपन्न होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। 1 जून को अंतिम चरण के लिए वोटिंग होगी। 4 मार्च को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बीच पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।
साभार- पं के
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26674007

Todays Visiter:2017