19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

ASUS लाया है कम कीमत वाले 2 धमाकेदार स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Previous
Next
ताइवानी कंपनी आसुस ने अपनी जेनफोन सीरीज में दो नए फ्लैगशिप किलर्स फोन को पेश किया है। ज़ेनफोन 3 लेज़र और ज़ेनफोन 3 मैक्स को वियतनाम में आयोजित एक स्पेशल इवेंट में लॉन्च किया गया है। दोनों ही फोन 4100mAh की दमदार बैटरी, 4GB/3GB रैम और 32 GB की इंटरनल मैमोरी के साथ लॉन्च किए गए हैं।

कितनी है कीमत
ज़ेनफोन 3 मैक्स की कीमत 4,490,000 वितनामी डॉलर (करीब 13,500 रुपये) और ज़ेनफोन 3 लेज़र की कीमत 5,990,000 वितनामी डॉलर (करीब 18,000 रुपये) है। फिलहाल ताइवानी कंपनी ने वियतनाम से बाहर इन फोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

ये हैं स्पेसिफिकेशन

Asus ZenFone 3 LASER
आसुस ज़ेनफोन 3 लेज़र एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 पर चलता है जिसके ऊपर ज़ेन यूआई स्किन दी गई है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल को लेज़र ऑटोफोकस सिस्टम के साथ दिया गया है जिसके 0.03 सेकेंड में फोकस करने का दावा किया गया है। कैमरे में सोनी आईएमएक्स214 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ज़ेनफोन 3 लेज़र भी मेटल बॉडी से बना है और इसमें 5.5 इंच 2.5डी ग्लास कर्व्ड ग्लास के साथ फुलएचडी डिस्प्ले है। फोन में 4 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। इस स्मार्टफोन में भी फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन की मोटाई 7.9 एमएम है।

Asus ZenFone 3 Max
आसुस ज़ेनफोन 3 मैक्स में 4100 एमएएच की बड़ी बैटरी है लेकिन ओरिजिनल ज़ेनफोन मैक्स में दी गई 5000 एमएएच से कम है। ज़ेनफोन 3 मैक्स की बैटरी के 30 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 3जी नेटवर्क पर 20 घंटे तक का टॉकटाइम देने का दावा किया गया है। यह फोन मेटल बॉडी से बना है और इसमें 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी फुल एचडी स्क्रीन है। ज़ेनफोन 3 मैक्स में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। ज़ेनफोन 3 मैक्स के कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन और एक कलर करेक्शन सेंसर भी है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26559450

Todays Visiter:3179