24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

लॉन्च हुए iphone 7 और iphone 7 plus, जानिए कीमत और फीचर्स

Previous
Next
सैन फैंसिस्को। एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फोन सैन फैंसिस्को में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किए गए। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने स्टेज पर आकर पहले एप्पल म्यूजिक और ऐप स्टोर के बारे में बात की। टिम ने बताया कि मारियो गेम अब ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। गेम का नाम सुपर मारियो रन होगा और यह पेड ऐप होगा।

टिम ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी। टिम कुक ने बताया कि आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस अब तक के सबसे बेहतर आईफोन हैं। इन आईफोन को टिम कुक ने डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस आदि में बेहतर बताया। कुक ने बताया कि इस बार नई कलर रेंज भी पेश की गई। आइए जानते हैं इन दोनों आईफोन के फीचर्स के बारे में।

iphone 7:
आईफोन 7 में 4.7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन लगी है। आईफोन 7 में रेटिना एचडी डिस्प्ले लगी है, जो कि 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट है। साथ ही यी 3डी टच भी सपोर्ट करता है। मेमोरी की बात करें तो ये तीन वेरिएंट 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च किए गए हैं। आईफोन 7 आईओएस 10 पर काम करता है। आईफोन 7 में वायरलैस इयरा पॉड्स इस्तेमाल किए जाएंगे। आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। आईफोन 7 की कीमत करीब 43,100 रुपये है।

iphone 7 Plus:
आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह फोन भी तीन वेरिएंट 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च हुआ है। दोनों आईफोन में फ्यूजन प्रोसेसर लगा है जो कि परफॉर्मेंस को और भी दमदार बनाता है। कैमरे की बात करें तो आईफोन 7 प्लस में ड्यूल कैमरा सेटअप है। दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल हैं।

एक वाइड ऐंगल मॉड्यूल है और दूसरा टेलिफोटो। फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा है। आईफोन 7 प्लस की कीमत करीब 49,700 रुपये है। ये दोनों आईफोन भारत में 7 अक्टूबर को लॉन्च होंगे और इनकी कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होगी।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26595539

Todays Visiter:5178