19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

iphone 7 का लॉन्च इवेंट 7 सितंबर को, ऐप्पल ने भेजा इनवाइट

Previous
Next
ऐप्पल ने एक खास इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। 7 सितंबर (बुधवार) को इस इवेंट को सेन फ्रांसिसको के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐप्पल इस इवेंट में अगले आईफोन और ऐप्पल वॉच मॉडल से पर्दा उठाएगी।

ऐप्पल के अन्य प्रोडक्ट की तरह अगले आईफोन को लेकर भी कई किस्म दावे किए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सबसे ज्यादा चर्चा नाम को लेकर हुई। वैसे, सारी रिपोर्ट से यह तो साफ है कि इस साल ऐप्पल अपने स्मार्टफोन लाइनअप में कोई बहुत बड़ा अपग्रेड नहीं करेगी। लेकिन कुछ रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया कि इस साल ऐप्पल अपने स्मार्टफोन को आईफोन 7 का नाम नहीं देगी।

ऐप्पल इस साल आईफोन 6एसई के नाम से अपने हैंडसेट को पेश कर सकती है। हालांकि, इनवाइट में '7th' को जिस तरह तवज्जो दी गई है उससे साफ हो जाता है कि अगले फोन का नाम आईफोन 7 होने की संभावना ज्यादा है।

अगले आईफोन के कैमरे में भी सुधार किए जाने की उम्मीद है। 4.7 इंच डिस्प्ले वाला मॉडल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आएगा और 5.5 इंच डिस्प्ले वाले वेरिएंट में डुअल कैमरा सेटअप होने का पता चला है।
क्यूपर्टिनो की यह कंपनी इस साल के दोनों मॉडल में नए ऐप्पल ए10 चिपसेट को इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा कंपनी द्वारा 3 जीबी रैम इस्तेमाल किए जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

दावा तो यह भी किया गया है कि आईफोन 7 का शुरुआती मॉडल 16 जीबी की जगह 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी 256 जीबी वेरिएंट भी पेश करेगी।

उम्मीद है कि ऐप्पल इस साल आईफोन मॉडल के डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन में भी सुधार करेगी। आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस क्रमशः 750x1334 पिक्सल और 1080x1920 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में क्रमशः 1080x1920 पिक्सल और 1440x2560 पिक्सल वाले डिस्प्ले होंगे। जानकारी मिली है कि ऐप्पल इस बार स्पेस ब्लैक वेरिएंट भी पेश करेगी।

पता चला है कि ऐप्पल अगले आईफोन को अमेरिका में 16 सितंबर को उपलब्ध कराएगी। भारत में इसे अक्टूबर महीने तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा सकती है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26559456

Todays Visiter:3185