24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

12,000 रुपये में हैं 3GB रैम वाले ये 6 स्मार्टफोन

Previous
Next
बाजार में फोन खरीदने से पहले हम इस बात खास ध्यान देते हैं कि वह हैंग न होता हो और उस पर 3-डी गेम आसानी से खेले जा सकें। साथ ही वह कई एडवांस फीचरों से लैस हों और वे आपके बजट में भी फिट हो सके।

अगर आप भी इस तरह की ख्वाहिश रखते हैं तो तीन जीबी रैम वाले फोन खरीद सकते हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्ठि से इस बजट में आपको फिंगर सेंसर वाले फोन भी मिल जाएंगे। इन फोन में पीछे की तरफ 10 मेगापिक्सल से ऊपर कैमरे दिए गए हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास फोन के अन्य फीचर...

लेनोवो के-4 नोट
लेनोवो ने के3 नोट की लोकप्रियता को देखते हुए लेनोवो ने ‘के4 नोट’ को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस फोन में 3 जीबी रैम दी गई है जिससे फोन को शानदार स्पीड मिलती है और गेमिंग का मजा भी बढ़ जाता है। इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। यह फोन 1.3 गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी 6753 प्रोसेसर, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी (128 जीबी का सपोर्ट), 3300 एमएएच बैटरी और 5.1 लॉलीपॉप से लैस है। इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।

शाओमी रेडमी नोट3
कीमत : 11999
हार्डवेयर का खास ध्यान रखते हुए शाओमी ने हाल ही में एक नया फोन लॉन्च किया है जिसका नाम रेडमी नोट3 है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही यह फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 650 प्रोसेसर, 4000 एमएएच की बैटरी, 16 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके रियर कैमरे में ‘टू टोन’ एलईडी फ्लैश लाइट है जो इसकी फोटो और वीडियो क्वालिटी को और उम्दा करती हैं।

ली ईको ली1 एस
कीमत : 10999
ली ईको नाम की इस कंपनी के फोन में 3 जीबी रैम है जो 2.2 गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो एक्स10 प्रोसेसर के साथ मिलकर बेहद शानदार स्पीड देता है। इसी खूबी के कारण यह आपको पसंद आ सकता है। इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। यह फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप, 3000 एमएएच की बैटरी और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

कूलपैड नोट 3 लाइट
कीमत : 6999
इसकी कीमत और नाम के साथ जुड़े ‘लाइट’ पर न जाएं। यह फोन अपने फीचरों के लेकर काफी चर्चित है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 3 जीबी रैम और यह फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे प्रीमियम फोन के फीचर हैं। इस कीमत में फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस स्मार्टफोन मिलना बहुत ही मुश्किल है। इसमें 5 इंच की डिस्प्ले, क्वाडकोर  मीडियाटेक प्रोसेसर, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप, 3000 एमएएच की बैटरी है। 

ये भी आ सकते हैं पसंद
हुवावे होनोर 5एक्स
कीमत : 12,999
चीन की कंपनी हुवावे 12,999 रुपये में अपना होनोर 5एक्स भारत में बेच रही है। इस फोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। फोन में 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वॉलकॉम आक्टाकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। होनोर 5एक्स में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस फोन को 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी है। होनोर 5एक्स का वजन 158 ग्राम है। यह काले, सफेद और गोल्डन रंग में उपलब्ध है।

एचटीसी डिजायर 626
कीमत : 14,990 रुपये
ताइवान की फोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने भारत में अपना ‘एचटीसी डिजायर 626’ में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी है जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। ‘एचटीसी डिजायर 626’ में 32 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। यह फोन 1.7 गीगाहट्र्ज के ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर काम करता है। फिलहाल फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26597529

Todays Visiter:7168