19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

4,777 रुपए में Xolo ने लांच किया 8 मेगा पिक्सेल कैमरे वाला Era HD स्मार्टफोन

Previous
Next
नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xolo ने अपना नया स्मार्टफोन  Era HD भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 4,777 रुपए तय की है. Xolo एरा एचडी कंपनी के एरा स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड वैरिएंट है जो जुलाई में लॉन्च किया गया था.

जानते हैं इसके कुछ खास फीचर्स -

एरा एचडी स्मार्टफोन की खासियत इसका एचडी (720x1280 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है.
    Xolo एरा एचडी डुअल सिम स्मार्टफोन है.
    यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा.
    ईरा एचडी में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
    इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रैडट्रम प्रोसेसर दिया गया है.
    इसमें 1GB RAM और ग्राफिक्स के लिए 400 एमपी GPU भी दिया गया है.
    इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से (32 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है.
    इसमें 2500 mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 556 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी.
कनेक्टिविटी की बात करें तो xolo एरा एचडी में जीपीआरएस/ एज, 3G, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस फ़ीचर मौजूद हैं.
Ads by ZINC

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26560339

Todays Visiter:4068