18-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

शाओमी रेडमी प्रो लॉन्च, इसमें हैं दो रियर कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर

Previous
Next
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने रेडमी प्रो हैंडसेट से पर्दा उठा लिया है। कंपनी की रेडमी सीरीज के फ्लैगशिप हैंडसेट शाओमी रेडमी प्रो को स्थानीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। चीनी मार्केट में शाओमी रेडमी प्रो की कीमत 1499 चीनी युआन से शुरू होती है। यह गोल्ड, सिल्वर और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

हैंडसेट की सबसे अहम खासियत डुअल रियर कैमरा है। रेडमी प्रो के रियर हिस्से में दो कैमरा सेंसर मौजूद हैं। एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। कंपनी ने बताया है कि यूज़र तस्वीरें लेने के बाद सॉफ्टवेयर की मदद से डेप्थ ऑफ फील्ड बदल पाएंगे। 13 मेगापिक्सल वाला सेंसर तस्वीरें लेने के काम आएगा और 5 मेगापिक्सल वाले सेंसर से डेप्थ इंफॉर्मेशन कैपचर करना संभव होगा। हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

अन्य फ़ीचर की बात करें तो शाओमी रेडमी प्रो में 5.5 इंच का फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। यह ब्रश्ड एल्यूमीनियम बॉडी वाला फोन है जो हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आएगा। कंपनी ने इस हैंडसेट के तीन वेरिएंट पेश किए हैं। वेरिएंट में प्रोसेसर, स्टोरेज और रैम का अंतर है। 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और डेका-कोर हीलियो एक्स20 प्रोसेसर के साथ आने वाले वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन ( करीब 15,112 रुपये) है। अगला वेरिएंट डेका-कोर हीलियो एक्स25 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,128 रुपये) निर्धारित की गई है। हीलियो एक्स25 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (करीब 20,152 रुपये) में मिलेगा।

हैंडसेट में फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जिसे होम बटन में ही इंटिग्रेट किया गया है। यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है और पावर देने के लिए मौजूद है 4050 एमएएच की बैटरी। जानकारी दी गई है कि यह 4जी फोन वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर को भी सपोर्ट करेगा।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26554446

Todays Visiter:6570