19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कम कीमत में पेंटल ने लांच किया विंडोज 10 टैबलेट Penta T-Pad

Previous
Next
नई दिल्ली: पेंटल टेक्नोलॉजीस ने शुक्रवार को भारत में 5,499 रुपए की बेहद कम कीमत में विंडोज 10 टैबलेट Penta T-Pad WS802X लॉन्च किया. यह एक्सक्लूसिव रूप से ई कॉमर्स वेबसाइट होमशॉप 18 पर मिलेगा. कम्पनी ने पिछले महीने ही 3G टैबलेट Penta T-Pad WS802Q लॉन्च किया था.

आइये जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स -

 यह कम्पनी का पहला विंडोज 10 टैबलेट है.
 Penta T-Pad WS802X 3G कॉम्पिटेबल है.
 इसका डिस्प्ले 8 इंच का है जिसका रेसोलुशन 1280x800 पिक्सल्स है.
 इसमें 1.3GHz का इंटेल एटम क्वाड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है.
 इसमें 1GB की DDR3 रैम और इंटेल एचडी ग्राफिक्स भी दिया हुआ है.
 स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे मिक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.  
 इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है.
 कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, वाई फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी OTG और माइक्रो यूएसबी का ऑप्शन भी दिया हुआ है.
बैटरी के लिहाज से इसमें 4000mAh की दमदार बैटरी लगी है.

अगर स्पेसिफिकेशन के लिहाज से देखें तो Penta T-Pad WS802X के फीचर्स काफी हद तक कम्पनी के पिछले प्रोडक्ट Penta T-Pad WS802Q से काफी हद तक मिलते जुलते हैं लेकिन यदि दोनों में अंतर की बात करें तो कम्पनी का पिछला प्रोडक्ट Penta T-Pad WS802Q एंड्राइड पर चलता था और इसकी कीमत 6,999 रुपए थी.
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26560174

Todays Visiter:3903