20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

इंदौर की व्ही केयर फाॅर यू टीम ने जाली नाम से अश्लील पत्र भेजने वाले को किया गिरफ्तार

Previous
Next

भोपाल,13 फरवरी। इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर अंकुश लगाये जाने हेतु व्ही केयर फाॅर यू नियमित एवं सघन अभियान चला रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) के निर्देशन में एक प्रकरण में तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में जिला इंदौर में थाना कनाड़िया क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिकागण नंदिनी व रोषनी (परिवर्तित नाम) ने शिकायत की कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिकाओं के निवास पर, मधुर कोरियर के माध्यम से अष्लील पत्र भेजे जा रहे हैं इस प्रकार के पत्र लगातार आवेदिकाओं के घर पर प्राप्त होने से वे माानसिक रूप से काफी व्यथित हैं जिसमें अज्ञात व्यक्ति प्रेषक में अपना नाम मलखान सिंह लिखता था। प्रेषक व्यक्ति पत्र के माध्यम से आवेदिका पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था तथा शादी ना करने की दषा में जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।
शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अवधेष गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फाॅर यू (अपराध शाखा) की टीम महिला टीम ने  मधुर कोरियर आॅफिस से संपर्क किया जिसमंे कोरियर द्वारा उपरोक्त पत्रों के प्रेषक के बारे में जानकारी मांगी गई जिसमें कोरियर संचालक ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोरियर कार्यालय मे डाक बुक करवाई थी जोकि इंदौर एवं अन्य जिलों के पते पर भेजने के लिए रजिस्टर्ड की गई थी किंतु किस व्यक्ति ने उपरोक्त डाक भेजी हैं उसके बारे में कोरियर कार्यालय में पर्याप्त जानकारी नहीं है। कोरियर संचालक को उपरोक्त प्रेषक के बारे में जानकारी एकत्रित कर सूचना पुलिस को देने के लिये कहा गया परिणामस्वरूप, जब वह व्यक्ति पुनः कोरियर बुक कराने के लिये मधुर कोरियर कार्यालय पहुंचा कोरियर संचालक ने तुरंत पुलिस को खबर कर दी जिस पर से वी केयर फाॅर यू की टीम ने कोरियर कार्यालय से गुमनाम, अष्लील पत्र भेजने वाले व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम विकास पिता षिवप्रकाष ताम्रकर उम्र 42 साल निवासी 1/175 स्वामी विवेकानंद कालोनी जिला कोटा राजस्थान का होना गताया।
आरोपी विकास ताम्रकर ने पूछताछ में बताया कि वह बी.ई इलेक्ट्राॅनिक से विदिषा काॅलेज से पासआउट है तथा वर्तमान मे कोटा मे नौकरी करता है। आरोपी सपरिवार कोटा मे निवास करता है। आरेापी ने बताया कि इंदौर मे उसका ननिहाल है जिस कारण से इंदौर आता रहता है इसीलिये वह उपरोक्त कृत्य को करने के लिये इंदौर के ही कोरियर का उपयोग करता था। आरोपी ने बताया कि सर्व जातीय प्रणय स्मारिक पत्रिका में से उसने लड़कियो के निवास पते की जानकारी, मोबाईल नम्बर आदि निकाले थे जिन्होनें उक्त पत्रिका में वैवाहिक उद्देष्य से इष्तेहार छपवाये थे। उन सभी लडकियो के पते पर आरोपी बारी बारी से अष्लील पत्र लिखकर मधुर कोरियर के माध्यम से भेज रहा था जिसमंे स्वयं की पहचान छुपाकर वह वर्तमान मे रीगल सिनेमा हाॅल मे लगी दद्दा मलखान सिंह नामक फिल्म को देखकर, प्रेषक के स्थान पर मलखान नाम लिखकर पत्र भेज रहा था। आरोपी विकास शादी करना चाहता था इसलिये उसे लगता कि इस प्रकार पत्र भेजने से लडकियां दबाव मे आकर शादी कर लंेगी। आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना कनाड़िया पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26569084

Todays Visiter:4177