23-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

राजधानी के दो मंत्रियों ने बहनों से बंधवाएं रक्षा सूत्र, किया सुरक्षा का वादा

Previous
Next

बहनों के साथ हर संकट में आधी रात को भी खड़ा रहूँगा- राजस्व मंत्री गुप्ता
छोला दशहरा मैदान में रक्षाबँधन महोत्सव में हजारों बहनों ने  सारंग को बाँधी राखी

भोपाल : गुरूवार, अगस्त 30, 2018, प्रदेश में बहनों के साथ हर संकट में आधी रात को भी खड़ा रहूँगा। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात विभिन्न वार्डों में बहनों से रक्षा-सूत्र कार्यक्रम में कही। श्री गुप्ता को वार्ड-26,33 और 28 की बहनों ने राखी बाँधी। उन्होंने बहनों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। श्री गुप्ता ने बहनों को उपहार स्वरूप साड़ियाँ भेंट की।

श्री गुप्ता ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व प्यार और भाव का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि बहनों की खुशहाली और समृद्धि के लिए सदैव तत्पर रहूँगा। श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि गरीबों की आमदनी बढ़ाने और खर्चे कम करने की योजनाएँ बनाई गई हैं। सभी आवासहीनों को पक्के आवास दिये जा रहे हैं।

वार्ड-33 स्थित भीमनगर में आयोजित रक्षा-सूत्र कार्यक्रम में लगभग एक हजार बहनों ने राजस्व मंत्री श्री गुप्ता को राखी बाँधी। इसी तरह अन्य वार्डों में भी बहनों ने बढ़-चढ़कर रक्षा-सूत्र कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

छोला दशहरा मैदान में रक्षाबँधन महोत्सव में हजारों बहनों ने श्री सारंग को बाँधी राखी

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग आज छोला दशहरा मैदान में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में पहुँचे। महोत्सव में श्री सारंग को हजारों बहनों ने उत्साहपूर्वक राखी बाँधी। रक्षाबँधन महोत्सव में अपार जन-समूह की उपस्थिति ने व्यवस्थापकों को हतप्रभ कर दिया। बहनों को बैठने के लिये महोत्सव स्थल पर लगाये गये टेंट में जगह और कुर्सियाँ कम पड़ गईं। ताबड़तोड़ की गई व्यवस्थाओं में टेंट का विस्तार तो नहीं किया जा सका, लेकिन टेंट के दोनों ओर और सामने बैठने के लिये अतिरिक्त कुर्सियॉ लगाई गईं।

छोटी बहनों से लेकर बुजुर्ग माता-बहनों ने स्वयं कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार किया और राज्य मंत्री श्री सारंग को राखी बाँधी। बुजुर्ग बहनों ने राज्य मंत्री को रक्षा-सूत्र बाँधकर आशीष दिया। श्री सारंग ने सभी बहनों को उपहार भेंट किये। आज छोला दशहरा मैदान में आयोजित रक्षाबँधन महोत्सव में श्री सारंग की धर्मपत्नी श्रीमती रूमा सारंग भी सम्मिलित हुईं। पूर्व वर्षों की भांति नरेला में इस वर्ष भी रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

दोपहर में छोला दशहरा मैदान पर शुरू हुए रक्षाबँधन महोत्सव में शाम तक लगातार बहनों ने श्री सारंग को राखी बाँधी। महोत्सव स्थल पर महिलाओं के लिए मेहंदी कार्नर और बच्चों के लिए झूले लगाये गये थे, जिनका बच्चों और महिलाओं ने भरपूर आनंद लिया।

श्री सारंग ने समारोह में कहा कि नरेला क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में हर साल हजारों बहनें उन्हें रक्षाबँधन पर्व पर राखी बाँधती हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों से उनका रिश्ता परिवार का रिश्ता है। महोत्सव में स्थानीय पार्षद श्रीमती सुषमा बाली, श्री बबलेश राजपूत, श्री राधाकृष्ण नायक, श्री विजय सिंह, श्री रामबाबू भार्गव, श्री नीरज पचौरी सहित अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26588621

Todays Visiter:3865