24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कोरियाई द्वीप के ऊपर गरजे ट्रंप के बमवर्षक विमान, चीन बोला- बिगड़ सकते हैं हालात

Previous
Next

अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास में बुधवार को यूएस बी-1बी बमवर्षक विमान भी शामिल हुए। सोमवार से शुरू हुए इस सैन्य अभ्यास से उत्तर कोरिया पहले से ही भड़का हुआ है। और इसे दोनों देशों की उकसावे की कार्रवाई करार दे चुका है।

बमवर्षक विमान ने प्रशांत महासागर में अमेरिका प्रशासित द्वीप गुआम से उड़ान भरी। इस दौरान विमान अमेरिकी एफ -22 और एफ -35 फाइटर प्लेन के बेड़े में शामिल हुआ।  बता दें कि यह संयुक्त सैन्य अभ्यास उत्तर कोरिया के अंतरद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण के बाद किया जा रहा है। दावा है कि मिसाइल 13 हजार किलोमीटर तक के लक्ष्य पर हमला करने में सक्षम है और यह अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन तक दूरी पूरी कर सकती है।

वहीं चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि 'हम आशा करते हैं कि दोनों देश इस पर संयम बनाए रखेंगे और कोरियाई प्रायद्वीप पर स्थिति को तनावपूर्ण होने से बचाएंगे।'

साभार- अमर उजाला

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26594734

Todays Visiter:4373