26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

थानों में पदस्‍थ अधिकारियों को सायबर अपराधों का दिया जा रहा प्रशिक्षण

Previous
Next

राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल में 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा प्रदेश की प्रशिक्षण संस्थाओं में पदस्थ प्रशिक्षकों को सायबर अवेयरनेस का प्रशिक्षण दिया गया।

सायबर संबंधी अपराधों के बढनें के कारण प्रदेश के सभी थानों मे पदस्थ अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को सायबर संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। इस हेतु उपनिरीक्षक से आरक्षक स्तर के अधिकारी/कर्मचारीयों के बुनियादी प्रशिक्षण में सायबर क्राईम क्या है, एवं इससे कैसे रोका एवं बचा जा सकता है साथ ही सायबर से संबंधित अपराधों की विवेचना किस प्रकार की जाये आदि सायबर संबंधी विषयों को सम्मिलित किया गया है। इसलिए प्रदेश की प्रशिक्षण संस्थाओं में सायबर संबंधी विषयों पर प्रशिक्षण देने हेतु संबंधित संस्थाओं में पदस्थ योग्य प्रशिक्षकों को राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय पर 05 दिवसीय टी.ओ.टी. कार्यक्रम 29.01.18 से 02.02.18 तक आयोजित किया गया।

उपरोक्त प्रशिक्षण में प्रदेश के 09 प्रशिक्षण संस्थानों-पुलिस अकादमी भौरी, जेएनपीए सागर, इन्दौर, पचमढी, तिगरा, रीवा, उमरिया, उज्जैन एवं सागर के कुल 13 योग्य प्रशिक्षकों को प्रषिक्षित किया गया। जो प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं को उनके बुनियादी प्रशिक्षण में सायबर संबंधी विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान कर सकें , जिससे कि प्रशिक्षु सायबर संबंधी अपराधों की विवेचना में दक्षता हासिल कर सके एवं तत्पश्‍चात  राज्य के सभी थानों में पदस्थ होकर सभी लोगों की सायबर संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सकें।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26608084

Todays Visiter:2183