25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

विधान सभा सदस्यों के वेतन-भत्तों का अब होगा ई-भुगतान

Previous
Next

भोपाल : 10 अप्रैल, 2018. मध्यप्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में आज विधान सभा भवन में सर्वदलीय बैठक संपन्न  हुई. बैठक में विधान सभा सदस्यों  के वेतन एवं भत्तों के आहरण की व्यंवस्था के सरलीकरण हेतु विधान सभा सचिवालय के माध्यम से ई-भुगतान पद्धति से भुगतान का निर्णय लिया गया. 

नई व्यवस्था के फलस्‍वरूप विधान सभा सदस्यों  के स्वत्वों के आहरण में समय की बचत होगी एवं नियत मद में प्रविष्टि की जा सकेगी। साथ ही प्रतिमाह एक से पांच तारीख के दौरान सदस्योंं के खाते में राशि जमा की जा सकेगी. विधान सभा सदस्यों के यात्रा संबंधी देयकों के आहरण की कार्यवाही भी इसी व्यवस्था के अंतर्गत होगी.
   

बैठक में वित्त मंत्री जयंत मलैया, संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, सदस्यंगण सर्वश्री बाला बच्च्न, रामनिवास रावत, मुकेश नायक, श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, श्रीमती उमादेवी खटीक, कुंवर विक्रम सिंह एवं एडव्होकेट सत्यनप्रकाश सखवार सहित विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे. 

विधान सभा की पुनर्निमित डिस्पेंवसरी एवं नई सुविधाओं का शुभारंभ

विधान सभा अध्यरक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने आज विधान सभा भवन में पुनर्निमित  डिस्पेंभसरी एवं नई चिकित्सी य सुविधाओं का शुभारंभ किया. इस अवसर पर वित्तमंत्री श्री जयंत मलैया, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र एवं अनेक विधायकों सहित सचिवालय के अधिकारीगण उपस्थित थे. 

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26601268

Todays Visiter:2950