24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पूर्व एम एल ए की कमलनाथ को धमकी देने को लेकर कांग्रेस ने बी जे पी पर उठाये सवाल

Previous
Next

BJP के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने आज विघानसभा घेराव के दौरान कहा कि गरीबों के साथ अन्याय हुआ तो सड़कों पर खून बहेगा। सीएम को खुले आम धमकी देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि सड़कों पर बहने वाला खून भी कमलनाथ का होगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह के उस बयान की घोर निंदा की है जिसमें उन्होंने गुमटी संस्कृति पर कार्यवाही की तो खून की नदिया बहा देने की बात कही है।

इधर, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि आप की पार्टी के नेता एक तरफ तो मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर आंदोलन करते हैं, वहीं दूसरी ओर खुद खुलेआम गुंडागर्दी कर कानून व्यवस्था को चुनौती देते हैं। इनकी भाषा व आचरण गुंडों जैसा है। आप की नसीहत का भी इन पर कोई फर्क नहीं है। कब तक आप की पार्टी का नेतृत्व इन्हें संरक्षण देता रहेगा? इन पर कोई कार्रवाई होगी भी या नहीं?

बता दें कि आज भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह आज अपने समर्थकों सहित विधानसभा का घेराव करने पहुंचे। जिन्हे पुलिस ने रोक दिया। विधानसभा के बाहर ही काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था। हमेशा अपनी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में छाए रहने वाले सुरेंद्र नाथ सिंह 2 जुलाई को नगर निगम में ताला जड़ दिया था इसके बाद 7 जुलाई को उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर दिया गया था। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू है। इसी बीच बिजली के बिलों पर सदन में हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष का आरोप है कि गरीबों को भारी बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। विपक्ष ने इस पर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग की जिसके बाद चर्चा नहीं कराने पर विपक्ष सदन से वॉक आउट हो गया।

गुमटी माफिया से भोपाल की जनता सतर्क रहे: भूपेन्द्र गुप्ता

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह के उस बयान की घोर निंदा की है जिसमें उन्होंने गुमटी संस्कृति पर कार्यवाही की तो खून की नदिया बहा देने की बात कही है। इससे लगता है कि भाजपा अब बल्लाकांड, गाली कांड, जोशी कांड से आगे रक्तकांड तक मानव सभ्यता को ले जाना चाहती है। उनकी भाषा जनप्रतिनिधियों की भाषा प्रतीत नहीं होती है। गुप्ता ने कहा कि विगत 10 वर्षों से भाजपा के संरक्षण में पल रहे गुमटी माफिया के सरगना अब खुले में आ गए है जिन्होंने महाराणा प्रताप नगर, 10 नंबर क्षेत्रों को व्यावसायिक केन्द्रों की जगह अपराध केन्द्र में बदल दिया है। भोपाल की खुबसूरती पर अव्यवस्थित गुमटियों के अवैध दाग लगाकर एक अराजक वातावरण का निर्माण कर दिया है जिसके कारण हजारों मासूम बच्चे, बच्चियां दबाव का शिकार होते है। लाखों रूपयों में बैठाई गई इन झुग्गियों की आड़ में भाजपा के तर हुए नेता क्या इतना भी नहीं जानते कि अतिक्रमण हटाना नगर निगम का काम है जहां भाजपा की काॅउसिंल काम कर रही है जिन्हें नगर निगम का घेराव करना चाहिए, वे विधानसभा का घेराव करके मेयर का सामना करने से क्यों बच रहे है? क्योंकि निगम का एक-एक पार्षद इस अवैध गुमटीकरण के भ्रष्टाचार को जानता है। गुप्ता ने कहा कि कमलनाथ सरकार व्यवस्थित शहरीकरण और वैधानिक व्यवसाय की पक्षधर है और जो भी माफिया इस रास्ते में आएंगे उन्हें निराश ही होना पड़ेगा।

मोदी जी, आप की पार्टी के नेता कब तक गुंडो जैसी भाषा व गुंडों जैसा आचरण करते रहेंगे?

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि आप की पार्टी के नेता एक तरफ तो मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर आंदोलन करते हैं, वहीं दूसरी ओर खुद खुलेआम गुंडागर्दी कर कानून व्यवस्था को चुनौती देते हैं। इनकी भाषा व आचरण गुंडों जैसा है। आप की नसीहत का भी इन पर कोई फर्क नहीं है। कब तक आप की पार्टी का नेतृत्व इन्हें संरक्षण देता रहेगा? इन पर कोई कार्रवाई होगी भी या नहीं?
सलूजा ने कहा कि पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय का बल्लेबाजी कांड, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के पुत्र व भतीजे का गोलीकांड, वहीं हरदा के भाजपा विधायक कमल पटेल के पुत्र की गुंडागर्दी और अब भोपाल के भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह का अपनी ही पार्टी के महापौर की गुटबाजी से त्रस्त होकर किये गये एक प्रदर्शन में खुलेआम खून बहाने की धमकी देना, यह कैसा आचरण है? वे प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव का नाम लेकर खुलेआम अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। खुलेआम धमका रहे हैं, कानून हाथ में लेने की बात कर रहे हैं।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26594735

Todays Visiter:4374