25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर मंत्रि परिषद से विमर्श क्यों नहीं किया

Previous
Next

भोपाल 17 नवम्बर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए अपने बयान में कहा है कि गत् दिनों उज्जैन में सम्पन्न ‘सिंहस्थ महाकुंभ’ की राशि से करोड़ों रूपयों की फिजूल खर्ची के बाद समानांतर सिंहस्थ के रूप में आयोजित ‘‘वैचारिक महाकुंभ’’ में 14 मई, 2016 को ग्राम निनौरा में हिस्सा लेने आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति ‘‘विचार-विमर्श’’ पर आधारित होने की दुहाई देने की पुरजोर वकालात की थी। प्रधानमंत्री से यादव से जानना चाहा है कि आखिरकार क्या कारण रहा कि उन्होंने नोटबंदी जैसे अप्रत्याशित निर्णय को लेकर अपने ही मंत्रि-परिषद को विश्वास में क्यों नहीं लिया और उनसे विचार-विमर्श क्यों नहीं किया? संभवतः इस निर्णय को लेकर प्रधानमंत्री ने अपनी मंत्रि-परिषद की अपेक्षा अडानियों-अंबानियों सहित अपने करीबी अन्य 15 लोगों से विमर्श करना बेहतर समझा होगा! इसी तरह केंद्र सरकार में जनता की सीधी भागीदारी को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा बनवाई गई वेबसाईट mygov.in के माध्यम से भी श्री मोदी ने जनता से सीधा विचार-विमर्श क्यों नहीं किया? 

यादव ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में उनका रवैया हिटलर और मुसोलीनी के अनुयायी के रूप में दिखाई देता हुआ अधिनायकवाद परोस रहा है, जो अब तक का सबसे बड़ा प्रमाण है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे यादव ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार कोई भी प्रधानमंत्री अकेले निर्णय नहीं ले सकते हैं, समूची मंत्रि-परिषद की सामूहिक रूप से सभी निर्णयों में जिम्मेदारी सुनिश्चत होती है, किन्तु जिस तरह से मोदी अपना व्यवहार और आचरण प्रदर्शित कर रहे हैं, उससे देश अधिनायकवाद और नादिरशाही के रास्ते पर जाता दिखाई दे रहा है, जो एक लोकतांत्रिक देश में खतरनाक संकेत है।

19 नवम्बर से प्रदेश भर में होगा ‘इंदिरा जन्म शताब्दी वर्ष’ का शुभारंभ, वर्ष भर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

आगामी शनिवार, 19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत-रत्न’ स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती से प्रदेश कांग्रेस समूचे राज्य में ‘इंदिरा जन्म शताब्दी वर्ष’ के रूप में मनायेगी। नवम्बर, 2017 तक विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक, बौद्धिक और शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से स्वर्गीय श्रीमती गांधी का स्मरणोत्सव मनाने का निर्णय आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन प्रभारी महामंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने की।

शहडोल संसदीय व नेपानगर विधानसभा उपचुनाव निर्वाचन क्षेत्रों में अतिव्यवस्था के कारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव की अनुपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संपन्न इस बैठक में जिला/शहर एवं ब्लाक स्तर तक इंदिरा जन्म शताब्दी वर्ष को सीधे तौर पर आम जनता से जोड़ने का भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। वर्ष भर चलने वाले इन विभिन्न कार्यक्रमों में कांग्रेस के सभी मातहत संगठनों/ प्रकोष्ठों एवं विभागों की भी सहभागिता सुनिश्चित की गई है। पार्टी अध्यक्ष श्री यादव शीघ्र ही इस बाबत् राज्य स्तरीय आयोजन समिति की घोषणा भी करेंगे।

बैठक में संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री  स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर शनिवार, 19 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे मुख्य समारोह राजधानी के शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय परिसर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा। इसके पश्चात इसी दिन और भी विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक कार्यक्रम एवं संगोष्ठियां भी आयोजित की जायेंगी। 

बैठक में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सै. साजिद अली (एड.), महामंत्री ओम रघुवंशी, मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा, प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया, रवि सक्सेना, श्रीमती विभा पटेल, सुश्री दीप्तिसिंह, प्रदेश सचिव तोकीर निजामी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक जैन भाभा, पूर्व महापौर दीपचंद यादव, विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, शाहवर आलम, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रईसा मलिक, पार्षदगण मंजीत मारण और सोनू भाभा, ब्लाक अध्यक्ष लईक खान, आईटी सेल प्रभारी असदउद्दीन खान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

शहडोल एवं नेपानगर क्षेत्रों में भाजपा द्वारा बडे़ पैमाने पर शराब एवं पैसों का वितरण
प्रदेश कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जे.पी.धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित शिकायत में कहा है कि शहडोल लोकसभा उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है एवं आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हैं एवं आज चुनाव प्रचार थमने के पश्चात चुनाव क्षेत्रों से शिकायते प्राप्त हो रही है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहडोल लोकसभा क्षेत्र एवं नेपानगर विधान सभा क्षेत्र में अवैध हथकंडे अपनाना शुरू कर दिए है जिसके लिए पूर्व नियोजित ढंग से बिना पंजीयन के वाहन का उपयोग करते हुए बाहरी कार्यकर्ताओं एवं संघ प्रचारकों के सहयोग से दोनों चुनाव क्षेत्रों में खुलकर शराब वितरण की जा रही है एवं मतदाताओं को प्रलोभन देते हुए नगद राशि का वितरण भी किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को उक्त संदर्भों का पूर्वाभास होने के कारण माननीय चुनाव आयोग को पूर्व में भी शिकायत प्रेषित की गई थी कि शहडोल एवं नेपानगर क्षेत्र से बिना पंजीयन एवं बाहर से आए हुए  वाहनों को क्षेत्र से बाहर निकाला जावे या उन्हें जब्त किया जावे, इसी प्रकार क्षेत्र से बाहर के भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं संघ प्रचारकों को जिन्हें की गांव-गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं के घर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है, वे दोनों क्षेत्रों में अनुचित एवं अवैध कृत्य करते हुए चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करेंगे एवं एन-केन-प्रकारेण भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की योजना को मूर्तरूप दिया जा सकता है ।
श्री धनोपिया ने माननीय निर्वाचन आयोग को प्रेषित शिकायत में मांग की है कि शहडोल एवं नेपानगर चुनाव क्षेत्रों में जहां कि चुनाव प्रचार बंद हो गया हैं एवं 19 नवंबर 2016 को मतदान होना नियत हैं वहां भाजपा से जुडे बाहरी व्यक्ति अवैध रूप से डेरा डाले हुए हैं एवं प्रदेश सरकार के दबाव में प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है तथा दोनों क्षेत्रों में कई वाहन बिना पंजीयन के क्षेत्र में घुम रहे है जो कि खुलकर मतदाताओं में शराब एवं नगद राशि ं का वितरण कर रहे हैं उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जावे जिससे कि लोकसभा एवं विधान सभा के उप चुनाव का मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्रत रूप से सम्पन्न हो सके ।

नितिन महिन्द्रा, सी.के. मिश्रा, पंकज त्रिवेदी, सुधीर शर्मा का नार्को टेस्ट कराये सीबीआई: रवि सक्सेना

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना ने व्यापमं महाघोटाले के मुख्य आरोपियों पंकज त्रिवेदी, नितिन महिन्द्रा, सी.के. मिश्रा, सुधीर शर्मा के लगातार सीबीआई को गुमराह करने के आचार-व्यवहार करने पर कहा कि इन सभी का सीबीआई नार्को टेस्ट करायें तो प्रदेश के कई रसूखदारों, नेताओं के चेहरे से शराफत का नकाब उतर जायेगा और उनके जेल जाने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। सक्सेना ने कहा विगत् डेढ़ वर्ष से व्यापमं कांड के मुख्य आरोपी लगातार जमानत पाकर जेल के सीखचों से बाहर आकर मौज मस्ती कर रहे हैं और मजलूम आज भी सीखचों के पीछे हैं। व्यापमं कांड के सफेदपोश सरगना इन मुख्य आरोपियों के द्वारा इनका नाम लगातार छुपाकर सीबीआई को दिग्भ्रिमित कर रहे हैं। जिससे व्यापमं कांड के बड़े मगरमच्छों पर सीबीआई शिकंजा नहीं कस पा रही है। जिसके लिये अब इनका नार्को टेस्ट करवाना ही अंतिम हथियार बचा है, जिससे व्यापमं कांड की पर्ते खुल सकती हैं।

रवि सक्सेना ने कहा कि प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य अंधकारमय करने वाले इस व्यापमं कांड की असलियत देश की जनता के सामने सीबीआई जल्द से जल्द उजागर करे, ऐसी अपेक्षा है तथा इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26603324

Todays Visiter:5006