25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मिल बांचे कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक शुक्‍ला ने बच्‍चों को किया प्रेरित

Previous
Next

वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों ने शास. स्‍कूल पहुंचकर बच्‍चों से की बात

भोपाल 31 अगस्‍त 2018। मध्‍यप्रदेश शासन के सामाजिक - शैक्षिक सोउद्देश्‍य कार्यक्रम ‘’ मिल बांचे’’  के अंतर्गत पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्‍ला आज तुलसी नगर स्थित नवीन कन्‍या उच्‍चतर शासकीय विद्यालय में बच्‍चों से मिलकर उन्‍हें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। उन्‍होंने बच्‍चों को नैतिक मूल्‍यों, सामाजिक एवं पारिवारिक सद्भाव के महत्‍व को समझाया तथा बच्‍चों को आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का मंत्र दिया।उन्‍होंने कहा कि अच्‍छे नागरिक बनकर परिवार, समाज, देश एवं विश्‍व के हित में अपना अधिक से अधिक योगदान दें। बच्‍चों ने पूछे गये सवालों का उत्‍साहित होकर जवाब दिया एवं दी हुई सीख को जीवन में पालन करने का आश्‍वासन दिया। पुलिस महानिदेशक को अपने बीच पाकर बच्‍चे काफी उत्‍साहित एवं प्रसन्‍न हुए।

इसी तरह पुलिस मुख्‍यालय एवं अन्‍य शाखाओं के अन्‍य वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी भी मिल बांचे कार्यक्रम के तहत कई स्‍कूलों में पहुंचे एवं बच्‍चों से नैतिक मूल्‍यों एवं देश तथा स्‍वविकास के संबंध में चर्चा कर बच्‍चों को प्रेरित किया। सायबर विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमती अरूणा मोहन राव, संजय गांधी मिडिल स्‍कूल, शिवाजी नगर के बच्‍चों से मिलीं तथा अतिरिक्‍त पुलिस म‍हानिदेशक तकनीकी सेवाएं श्री डी.सी.सागर बगरोदा के प्राथमिक एवं माध्‍यमिक स्‍कूल के बच्‍चों से मिले। श्री डी.सी.सागर ने उत्‍कृष्‍ट बच्‍चों को पुरस्‍कृत किया एवं फल भी बांटे।

इसी तरह भोपाल आईजी श्री जयदीप प्रसाद सीहोर के झाली लड़कुई के शासकीय स्‍कूल में बच्‍चों से एवं डीआईजी भोपाल श्री धर्मेंद्र चौधरी ने संजय गांधी मिडिल स्‍कूल के बच्‍चों से मिले।

सभी अधिकारियों ने ''मिल बांचे''  के तहत शासकीय स्‍कूलों में जाकर बच्‍चों से मिलकर जीवन में सफल होने के लिये परिश्रम एवं लगन का महत्‍व बताया तथा सामाजिक सद्भाव के साथ आपसी भाईचारे से रहने की समझाईश दी। बच्‍चे भी अधिकारियों को अपने बीच पाकर बहुत खुश थे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26605245

Todays Visiter:6927