20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

ग्रामीण क्षेत्रों में भी हेलमेट की अनिवार्यता का कड़ाई से पालन हो

Previous
Next

ए.एस.आई ऑफीसर तक को चालानी कार्रवाई करने के अधिकार
मध्यप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

भोपाल : सोमवार, अप्रैल 9, 2018, सड़क सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में भी हेलमेट की अनिवार्यता का कड़ाई से पालन करवाया जाये। इसके लिए सभी ए.एस.आई स्तर तक के ऑफिसर को चालानी कार्रवाई करने के अधिकार दिये गये हैं। अपर मुख्य सचिव गृह के.के सिंह की अध्यक्षता में मंत्रालय में मध्यप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की सम्पन्न बैठक में यह निर्देश दिये गये। सिंह ने कहा की गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जाये।

जिलों का रोड़ सेफ्टी प्लान अभी तक नहीं बनने के सबंध में श्री सिंह ने निर्देश दिये की अगले सप्ताह इस संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस आयोजित की जाये। बैठक में रोड सेफ्टी आडिट पर चर्चा की गई। साथ ही मध्यप्रदेश सड़क सुरक्षा कोष का बजट नॉन लेप्सेबल बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में बताया गया कि 21 हजार 942 वाहनों में स्पीड गर्वनर लगवाये गये हैं। पिछले तीन माह में 1048 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त किये गये हैं। इनमें 512 चार पहिया वाहन चालक भी शामिल हैं। आगामी 23 से 30 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजन के लिये सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किये गये हैं।

बैठक में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव, परिवहन आयुक्त शैलेन्द्र श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कटारिया सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सड़क सुरक्षा के लिये जन-जागरूकता अभियान

बैठक में बताया गया कि सड़क सुरक्षा के लिये समय-समय पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी परि-पेक्ष्य में निवेदिता शैक्षणिक अनुसंधान एवं विकास परिषद में शिविर लगाया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कटारिया ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर बैरसिया ब्लॉक के 75 गॉव के विद्यार्थियों को वाहन चलाने में सावधानी और द़ुर्घटना होने के बाद पीड़ित को अस्पताल पहुँचाने पर चिकित्सकों द्वारा पूछताछ नहीं करने की जानकारी भी दी। इस मौके पर डी.एस.पी आर.के केवट, एस.आई सुश्री पूजा त्रिपाठी भी मौजूद थी।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26569612

Todays Visiter:4705