23-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रदेश के प्रतिभाशाली बच्चों का सपना होगा पूरा

Previous
Next

मुख्यमंत्री चौहान बड़वाह में नर्मदा सेवायात्रा के जन-संवाद में
सुप्रसद्धि गजल गायिका पिनाज मसानी शामिल हुई यात्रा में

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि अब मध्यप्रदेश के प्रतिभाशाली बच्चों का आगे बढ़ने का सपना हर हाल में पूरा होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 500 करोड़ रूपए का कोष तैयार किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार को 'नमामि देवि नर्मदे'-सेवा यात्रा में बड़वाह में जन-संवाद को संबोधित कर रहे थे। चौहान ने कहा कि यात्रा के जरिए विकास के कई उद्देश्यों को पूरा किया जाएगा। चौहान ने नागरिकों को नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने का हाथ उठाकर संकल्प दिलाया। इस मौके पर प्रसिद्व गजल गायिका सुश्री पिनाज मसानी भी उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी मध्यप्रदेश की जीवन रेखा है। इसके प्रवाह को हर हाल में अविरल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा दुनिया की सबसे बड़ी यात्रा हो गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि माँ नर्मदा का प्रदेशवासियों पर बड़ा ऋण है। नर्मदा नदी से प्रदेशवासियों को बिजली, पीने का पानी और खेतों के लिए पानी मिलता है। नर्मदा के जल से ही मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्य के रूप में उभरकर सामने आया है। प्रदेश को 4 बार लगातार कृषि कर्मण अवार्ड मिला है। मध्यप्रदेश की कृषि विकास दर लगातार कई वर्षों से 20 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है। चौहान ने किसानों से अपने खेतों में आगे आकर फलदार वृक्ष लगाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों को पेड़ लगाने के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी। उनमें लगने वाले फलों के विपणन की उचित व्यवस्था की जाएगी और नर्मदा नदी के किनारे की सरकारी जमीन पर जन-भागीदारी से पेड़ लगाए जाएंगे।

चौहान कहा कि नर्मदा के किनारे के तटों पर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे। मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम बनाए जाएंगे। श्री चौहान ने ग्रामीणों से कहा कि वे पूजन सामग्री को नर्मदा नदी में न मिलने दें। उन्होंने कहा कि जो महिलाएँ नर्मदा नदी में आस्था के साथ स्नान करने जाती हैं, तो उनकी मर्यादा की रक्षा के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले दुराचारी को मृत्यु दंड मिलना चाहिए, इसका प्रस्ताव राज्य सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा के जरिए प्रदेश भर में नशामुक्ति का अभियान भी चलाया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि 01 अप्रैल से नर्मदा तटों से 5 किमी की सीमा में शराब की दुकान बंद की जाएगी। बेटियों के महत्व की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने बेटियों के कल्याण के लिए लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और गाँव की बेटी योजना बनाई है। श्री चौहान ने नागरिकों से बेटा और बेटी में भेदभाव न करने की भी समझाईश दी। मुख्यमंत्री चौहान ने सभा स्थल पर पहुँचने पर नर्मदा कलश एवं कन्याओं की पूजा की। अंत में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित जन-समुदाय के साथ नर्मदा जी की महाआरती की।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देशभर में शांति के टापू के रूप में पहचाना जाता है। प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ करने वाले अथवा शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कानून-व्यवस्था प्रदेश की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।

चौहान ने सुश्री पिनाज मसानी द्वारा नर्मदा गीतों पर बनाये गये एलबम का विमोचन किया। कार्यक्रम को श्रीराम राजेश्वराचार्य माउली सरकार एवं विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सांसद सुभाष पटेल, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, साधु-संत, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26588832

Todays Visiter:4076