24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सबरीमाला मंदिर के कपाट खुले, केरल पुलिस ने छह महिलाओं को वापस लौटाया

Previous
Next

तिरुवनंतपुरम. महिलाओं की एंट्री को लेकर चल रहे विवाद के बीच सबरीमाला मंदिर के कपाट शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं की एंट्री संबंधी मामले को बड़ी बैंच के पास भेज दिया है. हालांकि कोर्ट ने अपने पुराने फैसले को यथावत रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को देखने के लिए बड़ी बैंच का गठन किया है, जो इस मुद्दे को फिर से देखेगा. सबरीमाला में धार्मिक यात्रा 17 नवंबर से शुरू हो रही है. जहां हजारों लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे. इसी बीच सबरीमाला मंदिर के दर्शन करने आ रही 6 महिलाओं को केरल पुलिस ने आधे रास्ते से ही लौटा दिया है.

पुलिस के अनुसार ये छह महिलाएं मंदिर के दर्शन के लिए जा रही थीं. लेकिन जब पुलिस ने इनके आईडी प्रूफ चैक किए इसके बाद इन्हें पंबा से ही वापस भेज दिया. इन महिलाओं में दो की पहचान सुजाता (36) और दनालक्ष्मी (48) के रूप में हुई है. बता दें कि सबरीमाला में 10 से 50 साल उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगी हुई है. सूत्रों का कहना है कि जब तीनों महिलाओं को मंदिर की परंपरा के बारे में बताया गया, तो वो वापस जाने को राजी हो गईं. वहीं, जत्थे में शामिल बाकी लोग आगे बढ़ गए.

इससे पहले शनिवार सुबह लॉर्ड अयप्पा मंदिर परिसर की सुरक्षा में तैनात 32 वर्षीय सिविल पुलिस अफसर ड्यूटी के दौरान ही गिर पड़ा. इसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, उसके गिरते ही उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने वाले 28 सितंबर, 2018 के उसके आदेश पर स्थगन नहीं है, इसके बावजूद महिलाओं को जाने से रोका जा रहा है.

सबरीमाला मामले को सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच को भेजने के बाद केरल सरकार ने स्पष्ट किया कि वह महिलाओं को दर्शन के लिए सबरीमाला मंदिर में ले जाने के लिए कोई कदम नहीं उठाएगी. पिछले साल केरल पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की थी, जिसका दक्षिणपंथी ताकतों के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध किया था और उन्हें वहां से भगा दिया था.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26594908

Todays Visiter:4547