25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

अवैध कालोनियों के नियमितीकरण हेतु जारी प्रक्रिया को अंतिम रूप देने हेतु कालोनीवासियों व कालोनाईजर से आज से की जाएगी चर्चा

Previous
Next

जोनवार/वार्डवार एवं कालोनी वार तैयार कार्यक्रम अनुसार की जाएगी चर्चा

भोपाल, 21 मई 2018, मध्यप्रदेश शासन द्वारा कमजोर एवं निम्न वर्ग की आवास समस्या के निराकरण हेतु अवैध कालोनियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु कालोनियों के नियमितीकरण संबंधी प्रावधानों में जनहित में संशोधन किया गया है। इसी तारतम्य में भोपाल नगर निगम क्षेत्र में अवैध कालोनियों का सर्वेक्षण कर उन्हें चिन्हित करते हुए मध्यप्रदेश नगर पालिक अधिनियम (कालोनाईजर्स का रजिस्ट्रीकरण निबर्धन एवं शर्त (नियम 1998) के प्रावधानों अंतर्गत नियमितीकरण की कार्यवाही प्रारंभ की गई एवं अधिसूचना जारी कर संबंधितों के दावे/आपत्तियां आमंत्रित की गई तथा नियमितीकरण हेतु अभिन्यासों एवं प्राकलनों को अंतिम रूप देने हेतु चिन्हित अवैध कालोनियों से संबंधित कालोनीवासियों एवं संबंधित कालोनाईजर्स से चर्चा हेतु आगामी 22 मई से जोनवार/वार्डवार/कालोनी वार कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसमें पृथक-पृथक जोन क्षेत्रों में पृथक-पृथक दिनांक संबंधित क्षेत्र की कालोनियों के रहवासियों एवं कालोनाईजर्स से चर्चा की जाएगी।
   

मंगलवार, 22 मई 2018 को जोन क्र. 01 बैरागढ़ में प्रातः 11.00 से 02.00 बजे तक नंदा नगर, गृह निर्माण समिति, कैलाश नगर, लाउखेड़ी, सान्या फार्म हाउस कालोनी सी.टी.ओ. बैरागढ़, नीलगिरी फेस-2 सी.टी.ओ. बैरागढ़, ग्राम लाउखेड़ी, भैंसाखेड़ी के पास ग्राम के बाहर, बैरागढ़ कला के रहवासियों व संबंधित कालोनाईजर्स से चर्चा की जाएगी। बुधवार, 23 मई 2018 को जोन क्र. 10 के कार्यालय में प्रातः 11.00 से 02.00 बजे तक चांदबड खुशीपुरा फेस-2 एवं फेस-3 तथा जोन क्र. 14 के कार्यालय में प्रातः 11.00 से 2.00 बजे तक पत्रकार द्विवेदी नगर, खजूरी कला भोपाल के रहवासियों एवं कालोनाईजर्स से चर्चा की जाएगी।
   

गुरूवार, 24 मई 2018 को जोन क्र. 16 के कार्यालय में प्रातः 11.00 से सायं 05.30 बजे तक किरन नगरी फेस-3 नरेला शंकरी, बिहारी कालोनी भानपुर ब्रिज के सामने, ग्राम रासलाखेड़ी, चैरसिया नगर, भानपुर (कल्याण नगर के पीछे), शिव नगर फेस-2 एवं फेस-3, डेन्टल कालेज के पीछे भानपुर जे.के. नगर , श्रृंगार नगर, संतोष नगर (ग्राम कोलुआ) सांई नगर, उमा विहार के पीछे कालोनी (ग्राम कोलुआ), कैलाश नगर फेस-2 एवं फेस-3, सेमरा कला के रहवासियों एवं कालोनाईजर्स से चर्चा की जाएगी तथा शुक्रवार, 25 मई 2018 को जोन क्र. 17 के कार्यालय में प्रातः 11.00 से सायं 5.30 बजे तक मोहनी नगर, ग्राम नेवरी (गैस राहत के मकान के पीछे, करोंद), कमलेश नगर, ग्राम पलासी, एहसान नगर, बायपास रोड, करोंद कला क्वाट्र्स गैस राहत मकान के पास, प्रजा नगर, प्रजापति नगर शबरी नगर के पीछे, ग्राम रासला खेड़ी नीलकंठ कालोनी (जनता-3 के पास) भानपुर भोपाल मेमोरियल हाॅस्पिटल के पीछे, कुलदीप नगर ग्राम रसूल्ली बायपास करोंद, राजवंश कालोनी, बायपास रोड करोंद, अहिन्सा नगर जैन कालोनी, करोंद बायपास रोड, भोपाल, केनन नगर/शिवा नगर मित्तल कालेज के पास करोंद के रहवासियों एवं कालोनाईजर्स से चर्चा की जाकर उपरोक्त कालोनियों के नियमितीकरण हेतु तैयार अभिन्यासों एवं प्राकलनों को अंतिम रूप दिया जाएगा ताकि इन अवैध कालोनियों में समुचित अधोसंरचना विकास कार्य किए जा सके।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26601012

Todays Visiter:2694