19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

ड्यूटी के बीच भी समय निकालकर पुलिसकर्मी आसान व्‍यायाम कर, रह सकते हैं स्‍वस्‍थ- डी.सी.सागर

Previous
Next

प्रायः देखने में आता है कि पुलिस के जवान अपनी तनावपूर्ण, व्यस्त एवं अनियमित ड्यूटी शेड्यूल के कारण अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते न ही वे जिम जाने का समय निकाल पाते हैं नतीजतन वे असमय तनाव व बीमारियों से ग्रसित होते रहते हैं एवं अपने जीवन एवं कार्य के साथ तालमेल बैठाने में काफी परेशानी महसूस करते हैं, जिसका प्रभाव उनके कार्य एवं पारिवारिक जीवन पर पड़ता है। इस विषय की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों के बीच रोल मॉडल के रूप में प्रचलित एडीजी टेक्निकल सर्विसेस श्री डी.सी.सागर द्वारा कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि ड्यूटी के दौरान ही अपने लिये 10 से 15 मिनिट का समय निकाल कर उनके पास उपलब्ध डण्डे से ही व्‍यायाम कर शरीर को चुस्‍त-दुरूस्त रखें।

श्री सागर ने कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सदैव उपलब्ध रहने वाले डण्डे से सरल एवं आसानी से किए जा सकने वाले व्यायाम को अपनाकर अपने बढ़ते पेट, कन्धे,  गर्दन,  बाईसेप्स, ट्राईसेप्स, थाईस, लोवर बैक, हाथ, कलाईयों एवं टखनों को टोन्‍ड रखते हुए अपने शरीर को चुस्त एवं फुर्तीला रख सकते हैं। श्री सागर द्वारा व्यायाम का प्रदर्शन किया गया एवं प्रत्येक व्यायाम को चार हिस्सों में बीस-बीस बार दोहराने अथवा अपनी शारीरिक क्षमता एवं आवश्‍यकता के आधार पर उसके रिपीटेशन को निर्धारित करने का मंत्र दिया। स्वास्थ्य के मूल मंत्र ’’संयमित एवं संतुलित आहार’’ के आधार पर स्‍वस्‍थ रहने की सलाह भी दी।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26559797

Todays Visiter:3526