20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू से पहले सनी लियोनी का विरोध, फूंके गए पुतले

Previous
Next

कर्नाटक की राजधानी में तीन नवंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के कार्यक्रम पर रोक की मांग को लेकर कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अभिनेत्री का कार्यक्रम कन्नड़ संस्कृति के खिलाफ है.

बेंगलुरु के मयंता टेक पार्क में टाइम क्रिएशन्स ‘प्यूरिटी एंड एक्सप्रेशन’ नाम से कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. कर्नाटक रक्षण वेदिके युवा सेने (केआरवीवाईएस) ने अभिनेत्री का पुतला फूंका और दावा किया कि कार्यक्रम ‘कन्नड़ संस्कृति’ के खिलाफ है.

केआरवीवाईएस के अध्यक्ष के हरीश ने कहा, ‘हमने कार्यक्रम के खिलाफ प्रदर्शन किया है. यह बस एक कार्यक्रम की बात नहीं है. मामला कहीं ज्यादा है. अभिनेत्री इतिहास पर आधारित दक्षिण भारत की एक महिला योद्धा पर बनने वाली एक फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी.’ उन्होंने कहा, ‘उनकी तरह की एक अभिनेत्री को कैसे एक महान महिला का किरदार निभाने दे सकते हैं जो सब के लिए पूजनीय हैं.’

बता दें सनी लियोनी फिल्म 'वीरामदेवी' से दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं. 100 करोड़ के बजट वाली फिल्म 'वीरामदेवी' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहले ही उनको लेकर काफी विरोध हो रहा है.

बड़े बजट वाली इस फिल्म से सनी तमिल और तेलुगू सिनेमा में डेब्यू करेंगी. साथ ही इस फिल्म को कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी डब किया जाएगा. ये फिल्म पोंस स्टीफन स्टीव कॉर्नर के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं. सनी ने फिल्म में अपने किरदार के लिए तलवारबाज़ी और घुड़सवारी का भी प्रशिक्षण लिया है. साथ ही उन्होंने इस भूमिका के लिए तमिल भी सीखी है.

बता दें पिछले साल केआरवीवाईएस के विरोध और अधिकारियों की अनुमति नहीं मिलने की वजह से 31 दिसंबर को टाइम क्रिएशन्स द्वारा आयोजित सनी लियोनी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26571707

Todays Visiter:6800