23-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति विभाग की गौरव पूर्ण पैशकश जश्न-ए-उर्दू

8,9 एवं 10 दिसम्बर, 2017 को रवीन्द्र भवन परिसर में

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति विभाग द्वारा 8,9 एवं 10 दिसम्बर, 2017 को रवीन्द्र भवन परिसर, भोपाल में प्रतिदिन 2ः00 से रात्रि 11ः00 बजे तक माननीय सुरेन्द्र पटवा, मंत्री संस्कृति विभाग म.प्र. शासन के मुख्यातिथ्य एवं मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग की अध्यक्षता में तीन दिवसीय जश्न-ए-उर्दू के अन्तर्गत सूफ़ी संगीत/सूफ़ी नृत्य, संवाद, गोष्ठी, चित्रकला, ओपन माईक के साथ ही उर्दू शिक्षा, भाषा और साहित्य, केलीग्राफी एवं पोर्टेªट बनाने की कार्यशाला और किताब मेला का आयोजन किया जा रहा है।
   
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की सचिव डॉ0 नुसरत मेहदी ने बताया कि युवाओं में उर्दू की दिलचस्पी को देखते हुये उक्त आयोजन का अधिकांशतः युवा पीढ़ी को समर्पित है। उन्होंने आगे बताया कि 8 दिसम्बर, 2017 को सुबह 11.00 बजे पत्रकारों का सम्मान सत्र आयोजित है। इसी दिन दोपहर में 2ः00 बजे से 4ः00 बजे तक मंच क्रमांक-1 से रूबरू में जिसका विषय “उर्दू और फिल्म” (अदाकारी, गुलूकारी, डायरेक्शन, प्रोडक्शन में उर्दू) भोपाल से संबंधित फिल्मी हस्तियों में प्रसिद्ध फिल्म अदाकार शाहवर अली एवं प्रसिद्ध फिल्म गायिका, निर्माता निर्देशिका व संगीत निर्देशक फ़ौजि़या अर्शी से मुलाक़ात। रशीद अंजुम, भोपाल का व्याख्यान विषय “उर्दू और फिल्म” (अदाकारी, गुलूकारी, प्रोडक्शन, डायरेक्शन में उर्दू की भूमिका)। मंच का संचालन बद्रवास्ती द्वारा किया जायेगा। मंच क्रमांक-2 में दोपहर 2ः00 बजे से 4ः30 बजे तक “नई नस्ल में उर्दू” विषय पर अंश हेप्पीनेस सोसायटी द्वारा महफि़ल लिट्रेरी ओपन माईक उर्दू शायरी, ग़ज़लों, नज़्मों पर आधारित एकल प्रस्तुतियाँ तथा मुख्य मंच से सांय 6ः30 बजे उद्घाटन सत्र में उमेश व वीनस तरकसवार, हारमनी समूह द्वारा सामूहिक उर्दू गीतों की प्रस्तुति, तनोरा, इजिप्ट का सूफ़ी नृत्य, सुख़न के अन्तर्गत ग़ज़ल, नज़्म, सूफ़ी की सांगीतिक प्रस्तुति। मंच का संचालन समीना, भोपाल द्वारा किया जायेगा।
   
दिनांक 9 दिसम्बर, 2017 को मंच क्रमांक-1 से दोपहर 12ः00 बजे से 2ः00 बजे तक अल्लामा इक़बाल के अशआर और नज़्मों के नामों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, दोपहर 2ः00 से 4ः00 बजे तक नईम कौसर, भोपाल का व्याख्यान, सिकन्दर मलिक, भोपाल द्वारा कि़स्सा गोई। सांय 4ः00 बजे से 6ः00 बजे तक रूबरू में फिल्मी गीतकार व प्रसिद्ध शायर हसन कमाल, इब्राहिम अश्क, मुम्बई से “फि़ल्मी नग़्मों में उर्दू“ विषय पर चर्चा। मंच का संचालन रुशदा जमील, भोपाल द्वारा किया जायेगा। मंच क्रमांक-2 से दोपहर 12ः00 बजे से 1ः30 बजे तक बेतबाज़ी का मुक़ाबला जिसका संचालन श्री बद्रवास्ती द्वारा किया जायेगा। दोपहर 2ः00 बजे से 4ः30 बजे तक नई नस्ल में उर्दू विषय पर अंश हेप्पीनेस सोसायटी द्वारा महफिल लिट्रेरी ओपन माईक पर ग़ज़लों, गीतों पर आधारित सांगीतिक एकल-सामूहिक व बैण्ड प्रस्तुतियाँ। सांय 4ः30 बजे से 6ः00 बजे तक सलीम अल्लाहवाले, भोपाल द्वारा ग़ज़लों की प्रस्तुति। मंच का संचालन रुशदा जमील द्वारा किया जायेगा। मुख्य मंच पर सायं 6ः30 बजे अरुषी के बच्चों के द्वारा सूफी नृत्य पैश किया जायेगा। उसके उपरांत मुषायरे का आयोजन किया जायेगा जिसमें सर्वश्री वसीम बरेलवी-बरेली, मुनव्वर राना-लख़नऊ, फ़रहत शहज़ाद-अमेरिका, हसन कमाल-मुम्बई, ज़फ़र सहबाई-भोपाल, इब्राहीम अष्क-मुम्बई, डॉ0 तरन्नुम रियाज़-श्रीनगर, डॉ0 सलमा शाहीन-दिल्ली, डॉ0 परवीन कैफ़-भोपाल, नदीम शाद-देवबंद, मुम्ताज़ सिद्दीकी-भोपाल, मोईन शादाब-दिल्ली, मदन मोहन मिश्रा ‘दानिष’-ग्वालियर, डॉ0 नुज़हत अंजुम-लख़नऊ को आमंत्रित किया गया है। मंच का संचालन समीना, भोपाल द्वारा किया जायेगा।
   
दिनांक 10 दिसम्बर, 2017 को मंच क्रमांक-1 से दोपहर 2ः00 बजे से 4ः00 बजे तक “उर्दू सहाफ़त पर संगोष्ठी” विषय पर डॉ0 मेहताब आलम, भोपाल का व्याख़्यान एवं सहाफ़ी, शायरों व लेखकों की प्रस्तुतियाँ। सांय 4ः00 बजे से 6ः00 बजे तक रूबरू में प्रो0 वसीम बरेलवी, डॉ0 तरन्नुम एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक व फिल्म लेखक रूमी जाफ़री से “उर्दू शायरी-तलफ़्फुज़ और अदायगी” विषय पर चर्चा। कौसर सिद्दीक़ी की पुस्तक “मध्यप्रदेश में उर्दू शायरी की क़दामत” (13वीं सदी से 18वीं सदी तक) मंच का संचालन बद्रवास्ती एवं रुशदा जमील, भोपाल द्वारा किया जायेगा। मंच क्रमांक-2 से दोपहर 2ः00 बजे से 4ः30 बजे तक नई नस्ल में उर्दू विषय पर अंश हेप्पीनेस सोसायटी द्वारा महफिल लिट्रेरी ओपन माईक पर ग़ज़लों, गीतों पर आधारित सांगीतिक एकल-सामूहिक व बैण्ड प्रस्तुतियाँ। सांय 4ः30 बजे से 6ः00 बजे तक श्रुति-धर्मेश, भोपाल की सूफि़याना प्रस्तुति। मंच का संचालन रुशदा जमील, भोपाल द्वारा किया जायेगा। मुख्य मंच से सांय 6ः30 बजे विश्व विख्यात फिल्म डायरेक्टर व लेखक मुज़फ़्फ़र अली द्वारा “जहान-ए-ख़ुसरो-सूफि़याना की प्रस्तुति”, सूफि़याना कथक-आस्था दीक्षित, काव्यात्मक प्रस्तुति-मुराद अली द्वारा एवं रूबरू के अन्तर्गत मुज़फ़्फ़र अली से चर्चा। सायं 8ः30 बजे विश्वख्यिात शायर असलम साबरी और साथी, जयपुर द्वारा सूफि़याना क़व्वालियों की प्रस्तुति। मंच का संचालन समीना, भोपाल द्वारा किया जायेगा।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26589092

Todays Visiter:4336