20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रदेश के जिला ब्‍लाक तहसील कार्यालयों में तृतीय वर्ग कर्मचारियों ने लिया सामूहिक अवकाश

Previous
Next

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के आव्‍हान पर हड्ताल पर रहें ढेड लाख कर्मचारी
राजधानी में दिखा हडताल का असर.. सतपुडा विंध्‍याचल डीपीआइ आरटीओ निर्माण भवन नर्बदा भवन के कर्मचारी भी रहे अवकाश पर
27 एवं 28 जुलाई को रहेंगे कर्मचारी रहेंगे अवकाश पर


भोपाल। मध्‍यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के आव्‍हान पर आज तृतीय वर्ग के लगभग ढेड लाख से ज्‍यादा कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल की। सामूहिक अवकाश आंदोलन में राजधानी सहित जिला ब्‍लाक तहसील कार्यालयों के कर्मचारियों ने हिस्‍सा लिया। राजधानी में सतपुडा विंध्‍याचल डीपीआइ आरटीओ, निर्माण भवन, हथकरघा संचालनालय, मत्‍सय संचालनालय नर्बदा भवन के कर्मचारियों सहित 4000 से अ‍धिक कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लिया। कर्मचारियों के अवकाश पर रहने के कारण कार्यालयों में सन्‍नाटा पसरा रहा तथा काम के लिये आनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा । त़तीय वर्ग कर्मचारी संघ ने  लिपिक वर्गीय कर्मचारियों सहित अन्‍य कर्मचारियों की मांगों की ओर शासन का ध्‍यान आकृषित करने के लिये 27 एवं 28 जुलाई को प्रांत व्‍यापी हडताल पर जाने का निर्णय लिया है। सामूहिक अवकाश आंदोलन का आज प्रथम दिवस था। उक्‍त आशय की जानकारी संघ संघ के प्रांत अध्‍यक्ष ओ.पी. कटियार एवं  लिपिक वर्गीय कर्मचारी समिति के प्रांतीय संयोजक विजय रघुवंशी ने दी।

राजधानी भोपाल में सभी कर्मचारी सतपुडा भवन के सामने एकत्र हुए तथा जमकर नारेबाजी की । सतपुडा भवन पर कर्मचारियों की सभा का आयोजन किया गया जिसे संघ के प्रांत अध्‍यक्ष ओ.पी. कटियार, अशोक चतुर्वेदी, लक्ष्‍मीनारायण शर्मा, राजेश तिवारी,एस.एस. रजक, उमाशंकर तिवारी, ताहिर अली, एम.एल. मिश्रा, राकेश खरे, रमेश चिढार, मोहन शर्मा, आर.के. कटियार आदि ने सम्‍बोधित किया । 

प्रमुख मांगे ;  लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिये गठित रमेशचन्‍द्र शर्मा समिति की 23 अनुसंशाओं को लागू किया जायें, सातवें वेतनमान के अनुरूप भत्‍ते दिये जायें, शिक्षकों को पदोन्‍नत पदनाम दिया जायें,ई अटेंडेंस प्रथा समाप्‍त की जायें,संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जायें,पुरानी पेंशन प्रणाली लागू की जायें,आउट र्सोसिंग प्रथा बंद की जायें।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26572394

Todays Visiter:7487