18-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

तो क्या सच में गायब हो गए वायनाड सीट पर राहुल गांधी के 6 लाख वोट....

Previous
Next

नई दिल्ली, 24 मई 2019, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को वायनाड सीट पर मिलने वाले वोटों को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सवाल उठा रहे हैं. फेसबुक पर वायरल एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि वायनाड सीट पर राहुल गांधी को 13 लाख से ज्यादा वोट मिल रहे थे, लेकिन असल रिजल्ट में वेबसाइट से उनके छह लाख वोट गायब कर दिए गए. वायनाड सीट पर राहुल को सात लाख से ज्यादा वोट मिले और उन्होंने 4 लाख 31 हजार मतों से यहां पर जीत हासिल की है, हालांकि अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी ने उन्हें करीब 55,000 वोटों से हराया है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार वायनाड संसदीय क्षेत्र में कुल वोटर संख्या ही करीब 11 लाख दो हजार है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. हालांकि अबतक इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है.

फेसबुक पेज FEKU EXPRESS ने इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के दो स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और दावा किया कि पहले वेबसाइट पर वायनाड में राहुल गांधी के नाम के आगे 13,37,438 वोट दिख रहे थे, लेकिन बाद में यह आंकड़ा 734,888 नजर आया. यानी कि राहुल गांधी के कुल 602,550 वोट गायब हो गए.

दरअसल गुरुवार दोपहर को कुछ देर के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर वायनाड संसदीय क्षेत्र के वोटों के आंकड़े गलत दिख रहे थे. इसके चलते राहुल गांधी को 13 लाख से ज्यादा वोट और पीपी सुनीर के नाम के आगे करीब चार लाख वोट नजर आ रहे थे. हालांकि वेबसाइट पर इस त्रुटि को जल्दी ही सुधार लिया गया था.

चुनाव आयोग की वर्ष 2009 की रिपोर्ट के अनुसार वायनाड संसदीय क्षेत्र में कुल 11,02,097 वोटर्स हैं जिनमें 543,764 पुरुष और 558,333 महिलाएं शामिल हैं. वायनाड संसदीय क्षेत्र 2009 में ही बना है और इसे तीन जिलों—वायनाड, कालीकट और मलप्पुरम के सात विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाया गया है. वायनाड केरल का सबसे कम आबादी वाला क्षेत्र है. 2011 सेंसस के अनुसार यहां की कुल आबादी 816,558 है. ऐसे में राहुल गांधी को 13 लाख वोट मिलना संभव ही नहीं है.

इस सीट पर कुल 10,92,197 लोगों ने वोट किया.

 चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने "आजतक" को बताया कि वेबसाइट पर डिस्प्ले एरर था जिसके चलते वायनाड सीट पर आंकड़े गलत दिख रहे थे, लेकिन इस गलती को करीब एक से डेढ़ घंटे में ही ठीक कर लिया गया था.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26552328

Todays Visiter:4452